Published 15:27 IST, September 7th 2024
पठानकोट में हादसा, हिमाचल से आ रही एक बस के पलटने से एक यात्री की मौत
पंजाब के पठानकोट में शनिवार को हिमाचल प्रदेश से आ रही एक बस के पलटने से एक यात्री की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पंजाब के पठानकोट में शनिवार को हिमाचल प्रदेश से आ रही एक बस के पलटने से एक यात्री की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उसने बताया कि पठानकोट के बुंगल बधानी गांव के निकट बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
पुलिस ने कहा कि हिमाचल प्रदेश रोडवेज की बस हिमाचल प्रदेश के चंबा से आ रही थी और अमृतसर की ओर जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में पंजाब के बटाला निवासी 22 वर्षीय यात्री की मौत हो गई।
ये भी पढ़ेंः BREAKING: लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू-तेजस्वी को फिलहाल राहत, समन जारी करने पर आदेश टला
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 15:27 IST, September 7th 2024