Published 17:07 IST, October 11th 2024
UP: अमेठी में हादसा, दुर्गा पंडाल में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
अमेठी जिले में मुंशीगंज थानाक्षेत्र के पूरे तिवारी सोरांव गांव में दुर्गा पंडाल में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अमेठी जिले में मुंशीगंज थानाक्षेत्र के पूरे तिवारी सोरांव गांव में दुर्गा पंडाल में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल में ‘लाइट’ ठीक करते समय बिजली के संपर्क में आने से 28 वर्षीय एक इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई।
उसने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात इस गांव में हुई। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया,‘‘सपहा नौरेपुर के निवासी ध्रुव राज यादव एक लाइटहाउस में काम करता था। पूरे तिवारी गांव में दुर्गा पंडाल में देर रात हैलोजन लाइट ठीक करते समय वह करंट की चपेट में आ गया।’’
अधिकारी ने बताया, ‘‘ मौके पर मौजूद लोग उसे संजय गांधी अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’ पुलिस क्षेत्राधिकारी (गौरीगंज) अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले में कानूनी कार्यवाही की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
Updated 17:07 IST, October 11th 2024