अपडेटेड 2 March 2025 at 09:27 IST
झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती तपेदिक के मरीज ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
Jhansi: झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती तपेदिक के मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
- भारत
- 1 min read

Jhansi: झांसी जिला मुख्यालय स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती तपेदिक के एक बुजुर्ग मरीज ने कथित तौर पर शनिवार की शाम बीमारी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मेडिकल कालेज के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. सचिन माहौर ने बताया कि नौरंगा हमीरपुर के लाखन सिंह (66) को पिछले माह 24 फरवरी को यहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। लाखन के फेफड़ों में एवं हृदय के आसपास पानी भरा हुआ था और मेडिसिन विभाग में उसका इलाज सुचारू रूप से हो रहा था।
सीएमएस ने बताया कि इसी दौरान संभवतः अपने दर्द या बीमारी से परेशान होकर मरीज ने आज शाम वार्ड नंबर सात के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
घटना की सूचना पर पहुंची थाना नवाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मरीज के छोटे भाई मनमोहन सिंह ने आरोप लगाया कि उसके भाई का सही इलाज नहीं हुआ, इसलिए उसने फांसी लगा ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 2 March 2025 at 09:27 IST