अपडेटेड 14 September 2024 at 11:34 IST

Jammu and Kashmir: बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।

Follow : Google News Icon  
Jammu kashmir Encounter
बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर (फाइल फोटो) | Image: ANI

Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच रातभर हुई मुठभेड़ में शनिवार को एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में पट्टन इलाके के चक टप्पर क्रीरी में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार देर रात घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार इलाके में तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद उनके बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया था और सुबह हुई मुठभेड़ में उन्होंने एक आतंकवादी को मारा गिराया।

Advertisement

आतंकवादी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है साथ ही इस बात का पता लगाया जा रहा है कि वह किस संगठन से जुड़ा था।

अधिकारी ने बताया कि अभियान अभी जारी है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: भारत के FCRA के कारण NGO के लिए वैश्विक दान प्राप्त करना मुश्किल हुआ: US Senator

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 14 September 2024 at 11:34 IST