sb.scorecardresearch

Published 11:20 IST, October 9th 2024

Jammu: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर Pak का एक घुसपैठिया गिरफ्तार

Jammu: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक का एक घुसपैठिया गिरफ्तार किया गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Army Opens Fire on Terrorists Along LoC in J&K’s Nowshera Sector
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Jammu: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के पंजाब में सरगोधा के रहने वाले शाहिद इमरान (31) को मंगलवार शाम सीमा पार से भारत की ओर प्रवेश करने पर मकवाल से हिरासत में लिया गया।

उन्होंने बताया कि इमरान के कब्जे से दो चाकू, एक ‘स्मार्ट वाच’, एक सिगरेट का पैकेट, एक खाली सिम कार्ड होल्डर और पाकिस्तानी मुद्रा में पांच रुपये का सिक्का बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान घुसपैठिये ने बताया कि अनजाने में सीमा पार कर गया था।

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें: भारत, अमेरिका ने एक-दूसरे के हाइड्रोजन मिशन को प्राथमिकता दी: USISPF

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:20 IST, October 9th 2024