अपडेटेड 31 March 2025 at 11:29 IST
Chhattisgarh: दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़ के दौरान एक महिला माओवादी की मौत
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़ के दौरान एक महिला माओवादी की मौत हो गई है।
- भारत
- 1 min read

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के साथ सोमवार को मुठभेड़ में एक महिला माओवादी की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला माओवादी मारी गई।
अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में सुरक्षाबलों को माओवादी विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सोमवार सुबह लगभग नौ बजे से माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार गोलीबारी जारी है।
Advertisement
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से अब तक एक इंसास राइफल, एक महिला माओवादी का शव, गोला बारूद तथा दैनिक उपयोग का अन्य सामान बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मुठभेड़ और तलाश अभियान जारी है।
Advertisement
राज्य के बस्तर क्षेत्र के सुकमा और बीजापुर जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने दो मुठभेड़ों में 11 महिलाओं समेत 18 नक्सलियों को मार गिराया था।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 31 March 2025 at 11:29 IST