Published 11:28 IST, September 27th 2024
हमीरपुर NIT की छात्रा को परेशान करने के आरोप में क्लासमेट के खिलाफ मामला दर्ज
HP: हमीरपुर एनआईटी की छात्रा को परेशान करने के आरोप में उसके सहपाठी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
HP: पुलिस ने यहां स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) की छात्रा का पीछा करने और उसे धमकी देने के आरोप में उसके सहपाठी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि एनआईटी में ‘इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग’ की छात्रा ने एक शिकायत दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसका एक सहपाठी कुछ दिन से उसे परेशान कर रहा है।
ठाकुर ने कहा कि आरोपी युवक ने हाल में छात्रा से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था, उसे अपशब्द कहे थे और धमकी दी थी।
उन्होंने कहा कि एनआईटी के छात्र कल्याण विभाग के डीन की ओर से मिली शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 11:28 IST, September 27th 2024