अपडेटेड 7 August 2024 at 10:19 IST
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।
- भारत
- 1 min read

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक साल की बच्ची के घायल होने की भी खबर है।पुलिस के मुताबिक, यह हादसा चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा राजमार्ग पर हुआ, जब एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उसने बताया कि हादसे में तीन पुरुषों और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
Advertisement
पुलिस के अनुसार, मृतकों में से दो की पहचान सुरेश और जीवन के रूप में हुई है। उसने बताया कि सुरेश और जीवन मजदूर थे तथा दुर्घटना के समय फैक्टरी से काम करके लौट रहे थे। पुलिस ने कहा कि हादसे में घायल बच्ची का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 7 August 2024 at 10:19 IST