Published 08:18 IST, August 23rd 2024
Uttarakhand: रुद्रप्रयाग में बारिश के कारण बड़ा हादसा, मलबे में दबने से 4 मजदूरों की मौत
बचाव दल ने मलबे में फंसे सभी चार लोगों को मृत पाया। ये सभी नेपाली नागरिक हैं।
Uttarakhand News: उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह से लैंडस्लाइड की खबरें सामने आ रही हैं। रुद्रप्रयाग में हालात एक बार फिर से बिगड़ गए हैं। फाटा हेलीपैड के पास खाट गदेरा इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां चार मजदूरों के मलबे में दबने से मौत हो गई।
घटना गुरुवार (22 अगस्त) की देर रात की है। मलबे में चार लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली थीं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीमों को भेजा गया।
चारों मजदूरों के निकाले गए शव
SDRF ने गुरुवार रात को ही फंसे लोगों को निकालने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था। बचाव दल ने मलबे में फंसे सभी चार लोगों को मृत पाया। ये सभी नेपाली नागरिक हैं और उनके शवों को DDRF टीम द्वारा रुद्रप्रयाग लाया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार की ओर से यह जानकारी दी गई।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों में लगातार तेज बारिश होने रही है, जिसकी वजह से जान-माल का भी काफी नुकसान हो रहा है। इस दौरान जगह-जगह से हादसों की भी खबरें सामने आ रही है।
चमोली में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद
भारी बारिश की वजह से चमोली जिले में भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ राजमार्ग को जगह बंद कर दिया गया है। चमोली पुलिस ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट कर बताया, "भारी बारिश के बाद बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नंदप्रयाग, छिनका, गुलाबकोटी, पागलनाला और कंचनाला (बद्रीनाथ) के पास मलबा आने के कारण अवरुद्ध है।" इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
उत्तराखंड में बारिश को लेकर IMD का अलर्ट
उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार यानी 23 अगस्त को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और उधम सिंह नगर के अधिकांश इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, चंपावत और हरिद्वार के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। IMD ने उत्तराखंड में 26 अगस्त तक भारी वर्षा की संभावना जताई है।
Updated 08:18 IST, August 23rd 2024