अपडेटेड 21 April 2024 at 21:49 IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से टेंपो सवार 3 महिलाओं की मौत, 14 घायल

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से एक टेंपो पलट गया, जिसमें सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
Accident
ट्रक की टक्कर से 3 महिलाओं की मौत | Image: Republic

Accident News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से एक टेंपो पलट गया, जिसमें सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई और 14 अन्य लोग घायल हो गये।

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि इस हादसे में बीसलपुर की रहने वाली चंद्रकली (65), उनकी जेठानी उमेरी देवी (70) और बरेली की रहने वाली फूलबानो (45) की मौके पर ही मौत हो गयी।

ट्रक की टक्कर से खाई में गिरा टेंपो

अधिकारी ने बताया कि पीलीभीत-बीसलपुर राजमार्ग पर बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव नवादा के निकट अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे सामने आये कुछ जानवरों को बचाने के लिए टेंपो चालक ने अचानक ब्रेक लगाये तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर लगने से टेंपो खाई में पलट गया। अधिकारी ने बताया कि हादसे में 14 अन्य लोग भी घायल हो गए, जिनमें चार बच्चे शामिल हैं।

Advertisement

घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी

उन्होंने बताया कि सभी घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisement

इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की नई लिस्ट, आंध्र प्रदेश-झारखंड के लिए उतारे उम्मीदवार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 21 April 2024 at 21:49 IST