sb.scorecardresearch

Published 14:33 IST, September 24th 2024

ओडिशा में हाथियों का आतंक, हमले में महिला समेत 2 लोगों की मौत

घर में जब शख्स सो रहा था तब हाथी ने हमला कर उसे मार डाला। वहीं उलिदिही में आदिवासी महिला अपने घर की साफ-सफाई कर रही थी तब हाथी ने उसे कुचल दिया।

Follow: Google News Icon
  • share
Elephant Attack
हाथियों के हमले में 2 की मौत | Image: PTI Representative Photo

Odisha News: ओडिशा के मयूरभंज जिले में मंगलवार को अलग-अलग घटनाओं में हाथियों के हमले में एक महिला समेत कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मोरोदा थानाक्षेत्र के दो गांवों के रघुनाथ हेम्ब्रम (45) और सकरा हेम्ब्रम (60) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि सोनपुरिया गांव में जब रघुनाथ अपने घर में सो रहा था तब हाथी ने हमला कर उसे मार डाला तथा उलिदिही में मंगलवार सुबह आदिवासी महिला सकरा जब अपने घर की साफ-सफाई कर रही थी तब हाथी ने उसे कुचल दिया।

बारिपदा के वन्य रेंज अधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि इन हमलो में घायल हुए तीन व्यक्तियों को पीआरएम चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत के दो मामले दर्ज किये हैं।

यह भी पढ़ें: UP: चलती ट्रेन में RPF जवानों की हत्या करने वाला मोहम्मद जाहिद एनकाउंटर में मारा गया, 1 लाख था इनाम

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:42 IST, September 24th 2024