अपडेटेड 12 January 2025 at 10:30 IST

Maharashtra: ठाणे में 'कोडीन फॉस्फेट' की 192 बोतल जब्त, 2 लोग गिरफ्तार

Maharashtra: ठाणे में 'कोडीन फॉस्फेट' की 192 बोतल जब्त की गई है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

Follow : Google News Icon  
13 people linked to two criminal gangs arrested in Jharkhand's Ramgarh
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: X

Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ‘कोडीन फॉस्फेट’ की 192 के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

'कोडीन फॉस्फेट' वाले 'कफ सिरप' के प्रयोग से नशा होता है और ये मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध होता है, इसलिए इसका व्यापक रूप से दुरुपयोग किया जाता है। सरकार ने कोडीन आधारित कफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया है।

कल्याण के पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को कल्याण क्षेत्र के कचोरे गांव से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से ‘कोडीन फॉस्फेट’ की 192 बोतल जब्त कीं। अधिकारी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों ने ‘कोडीन फॉस्फेट’ अवैध तरीके से अपने पास रखा था और उनका इरादा इसे बेचने का था।

उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि प्राधिकारियों ने इसकी आपूर्ति श्रृंखला का पता लगाने तथा मादक पदार्थ के अवैध व्यापार में अन्य संभावित कड़ियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था में सिंगापुर को दिख रहे हैं अवसर: ली सीन लूंग

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 12 January 2025 at 10:30 IST