अपडेटेड 3 February 2024 at 14:25 IST
भगवा जैकेट, हिमाचली टोपी...भारत रत्न मिलने की खबर पर हाथ जोड़े कुछ यूं दिखे आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद वो अपने आवास से बाहर निकले और सबका अभिवादन स्वीकार किया।

LK Advani Reaction: भगवा रंग में रंगी जैकेट, सिर पर सजी हिमाचली टोपी और जुड़े हाथ के साथ भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी मीडिया के सामने आए। भारत रत्न के ऐलान के बाद पहला अपीयरेंस था। साथ में बेटी प्रतिभा भी थीं। चेहरे के भावों ने बता दिया कि आज वो इमोशनल हैं और खुश भी।
3 फरवरी की सुबह देश के पीएम ने एक्स पर सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिए जाने का ऐलान किया। लिखा कि वो गौरवान्वित हैं और भावुक भी।
बिटिया प्रतिभा ने मां को किया याद
पिता के साथ हमेशा दिखने वाली बिटिया आज भी दिखीं। प्रतिभा आडवाणी ने कहा-"मुझे और पूरे परिवार को बहुत खुशी है। निश्चित ही आज मुझे जिसकी सबसे ज्यादा याद आ रही है वो मेरी मां हैं, जिनका दादा (लालकृष्ण आडवाणी) के जीवन में बहुत बड़ा योगदान रहा है।
प्रतिभा आडवाणी से जब सवाल किया गया कि भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की जानकारी सुनकर लाल कृष्ण आडवाणी की प्रतिक्रिया क्या थी। उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा, ‘मैंने जब दादा (लाल कृष्ण आडवाणी) को बताया तो वे बहुत खुश थे। उन्होंने यही बात कही कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया और देश के शुक्रगुजार हैं।’
Advertisement
बेटे जयंत ने कहा- परिवार खुश
बेटे जयंत आडवाणी ने भी अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा- मैं और मेरा परिवार से बेहद खुश है। मेरे पिता को यह पुरस्कार देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं...सार्वजनिक जीवन में मेरे पिता का योगदान बहुत बड़ा रहा है और यह अद्भुत है... खुशी है कि उनके जीवन के इस पड़ाव पर, उनके प्रयासों को इस शानदार तरीके से पहचाना जा रहा है..."
पीएम ने जताई खुशी
प्रधानमंत्री ने लिखा- मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस Award से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। पीएम ने आगे कहा- हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है।
Advertisement
उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- LK Advani को भारत रत्न, बेटे जयंत बोले- परिवार खुश, उनके प्रयासों को शानदार तरीके से मिली पहचान
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 3 February 2024 at 14:17 IST