अपडेटेड 3 February 2024 at 18:24 IST

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान , ऐलान होते ही इमोशनल हुए दिग्गज तो बेटी को याद आई मां

97 साल के लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान देने का ऐलान PM ने किया। आडवाणी परिवार के लिए ये इमोशनल पल है।

Follow : Google News Icon  
Pratibha on LK Advani Bharat ratna
पिता एलके आडवाणी पर बिटिया प्रतिभा को याद आईं मां | Image: ani

LK Advani Bharat Ratna Samman:  भारत के पूर्व डिप्टी पीएम और राम मंदिर आंदोलन के अगुवा लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा जाएगा। आडवाणी फैमिली इस घोषणा से गदगद है। पिता के साथ हमेशा साए की तरह रहीं प्रतिभा आडवाणी ने इस अहम मौके पर अपनी मां कमला को याद किया।

भारत रत्न से सम्मानित होने की घोषणा के बाद हिमाचली टोपी में जब अपने आवास से आडवाणी निकले तो उनके चेहरे से अनुभव और आंखों में भावनाओं का समंदर छलक रहा था। बाद में एक स्टेटमेंट सामने आया जिसमें इमोशन्स थे। लंबे सियासी सफर की सफलता का पुट था। लिखा- इदं न मम। माने ये जिंदगी मेरी नहीं मेरे राष्ट्र की है। इस सम्मान को स्वीकारते हुए पत्नी कमला का भी नाम लिया।

बिटिया प्रतिभा ने मां को किया याद

पिता के साथ हमेशा दिखने वाली बिटिया को भी मां खूब याद आईं। प्रतिभा आडवाणी ने कहा-"मुझे और पूरे परिवार को बहुत खुशी है। निश्चित ही आज मुझे जिसकी सबसे ज्यादा याद आ रही है वो मेरी मां हैं, जिनका दादा (लालकृष्ण आडवाणी) के जीवन में बहुत बड़ा योगदान रहा है। प्रतिभा आडवाणी से जब सवाल किया गया कि भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की जानकारी सुनकर लाल कृष्ण आडवाणी की प्रतिक्रिया क्या थी। उन्होंने इस सवाल के  जवाब में कहा, 'मैंने जब दादा (लाल कृष्ण आडवाणी) को बताया तो वे बहुत खुश थे। उन्होंने यही बात कही कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया और देश के शुक्रगुजार हैं।'

आडवाणी को याद आईं 'कमला'

प्रतिभा के 'दादा' आडवाणी ने भी अपनी पत्नी को याद किया। बयान जारी किया जिसमें कृतज्ञता के साथ सम्मान के लिए शुक्रिया अदा किया। कहा- मैं अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता के साथ इस सम्मान को स्वीकार करता हूं। उन्होंने कहा कि यह न केवल एक व्यक्ति के रूप में मेरे लिए सम्मान है, बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों का सम्मान है जिनकी मैंने अपनी पूरी क्षमता से जीवनभर सेवा की है। मेरे जीवन को ' इदं न मम (यह जीवन मेरा नहीं है), यह मेरे राष्ट्र के लिए है'  ने मुझे प्रेरित किया है। आज मैं दो लोगों- पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी को कृतज्ञतापूर्वक याद करता हूं, जिनके साथ मैंने काम किया है। साथ ही  राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू, पीएम मोदी का भी। इसके साथ ही में परिवार के सदस्यों, अपनी दिवंगत पत्नी कमला के प्रति गहरी भावनाएं व्यक्त करता हूं।

Advertisement
पूर्व डिप्टी पीएम लालकृष्ण आडवाणी का बयान

बेटे जयंत ने कहा- परिवार खुश

बेटे जयंत आडवाणी ने भी अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा- मैं और मेरा परिवार से बेहद खुश है। मेरे पिता को यह पुरस्कार देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं...सार्वजनिक जीवन में मेरे पिता का योगदान बहुत बड़ा रहा है और यह अद्भुत है... खुशी है कि उनके जीवन के इस पड़ाव पर, उनके प्रयासों को इस शानदार तरीके से पहचाना जा रहा है..."

पीएम ने जताई खुशी

प्रधानमंत्री ने  लिखा- मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस Award से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। पीएम ने आगे कहा-  हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है।  उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न, दिग्गजों ने सराहा; अमित शाह बोले- अथक संघर्ष को सम्मान

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 3 February 2024 at 18:19 IST