अपडेटेड 3 February 2024 at 13:48 IST

LK Advani को भारत रत्न, बेटे जयंत बोले- परिवार खुश, उनके प्रयासों को शानदार तरीके से मिली पहचान

पूर्व डिप्टी पीएम को सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर आडवाणी परिवार खुश है। बेटे जयंत ने कहा उनके पिता के प्रयासों को शानदार तरीके से मान दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
PM Modi meet Advani
Prime Minister Narendra Modi visited the residence of senior BJP leader L K Advani on his 96th birthday | Image: Screenshot/ANI

LK Advani Family:  एलके आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने का ऐलान प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर किया। उन्होंने एक्स पर ऐलान किया। लिखा- मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी।

पीएम ने आगे कहा-  हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।

परिवार खुश हुआ

बेटे जयंत ने इस सम्मान पर खुशी जाहिर की । उन्होंने वीडियो संदेश में कहा- मैं और मेरा परिवार से बेहद खुश है। मेरे पिता को यह पुरस्कार देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं...सार्वजनिक जीवन में मेरे पिता का योगदान बहुत बड़ा रहा है और यह अद्भुत है।" ध्यान दें कि उनके जीवन के इस पड़ाव पर, उनके प्रयासों को इस शानदार तरीके से पहचाना जा रहा है..."

मीडिया के सामने हाथ जोड़ सामने आए आडवाणी

बेटी प्रतिभा आडवाणी भी बोलीं कि ये इमोशनल पल है। उन्होंने कहा पिता जी यह खबर सुनकर भाव विभोर हो गए। पिता जी को जब यह खबर दी गई कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा, तो वह भाव विभोर हो गए। उन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी के लिए लगा दिया. यह खबर सुनकर पूरा परिवार खुश है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- यूपी के बदायूं में सिविल जज ने की आत्महत्या, सरकारी आवास पर मिला शव

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 3 February 2024 at 13:43 IST