अपडेटेड 25 May 2024 at 18:23 IST

आसमान में धुएं का गुबार और दूर तक हिल गई धरती, छत्तीसगढ़ बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट का Live Video

शनिवार 25 मई की सुबह छत्तीसगढ़ की बेमेतरी के लिए मनहूस साबित हुई। बारूद फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ और आसमान में ऊंची उठती लपटों ने कई ख्वाबों को तबाह कर द

Follow : Google News Icon  

Bemetara blast: 25 मई, समय सुबह के 7 बजकर 57 मिनट, 57 सेकंड और अचानक कुछ मीटर दूर अचानक कुछ मीटर ऊंचा गुबार उठता दिखता है। धमाका इतना जबरदस्त कि दूर इंस्टॉल सीसीटीवी कैमरा तक हिल जाता है।  ये बेमेतरा बारूद फैक्टरी का लाइव वीडियो जो रूह कंपाने वाला है। सीसीटीवी में ये धमाका कैप्चर हो गया है।  जिसका सीधा मतलब है कि जमीन उस धमाके से हिल गई थी। एकाध नहीं बल्कि 10 सेकंड तक सब कुछ हिलता हुआ दिखता है। फिर कुछ लोग उस ओर बदहवास हो दौड़ते दिखते हैं। ये फुटेज 46 सेकंड का है।

इसके बाद एक दूसरा वीडियो में सामने आया है। लाइव है लेकिन उस धमाके के बाद का। कुछ मीटर तक सिर्फ काले धुएं का गुबार दिख रहा है। ये फुटेज 22 सेकंड का है।

पहले तीन सेटअप थे अब..

फुटेज में ब्लास्ट से पहले और बाद के हालात देखे जा सकते हैं। यहां 3 सेटअप लगे थे, ब्लास्ट के बाद एक जमींदोज हो गया। 50-50 हजार स्क्वेयर फीट में 3 सेटअप लगे थे। इसमें से एक सेटअप में ब्लास्ट हुआ है। वहीं आसपास के सेटअप को भी नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 सेटअप के आसपास एक्सप्लोसिव लिक्विड भरे 4 टैंक वहां थे।। इसमें से एक टंकी में ब्लास्ट हुआ। बाकी 2 सेटअप और आसपास की 3 टंकियां अभी सुरक्षित है।

 फैक्टरी में ब्लास्ट और सब खाक!

बेमेतरा बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट में 1 शख्स की मौत हो गई। मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। धमाका कैसे हुआ इसके बारे में अब तक जानकारी नहीं मिली है। वहीं धमाके की आवाज आने के बाद भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।  आसपास के लोगों ने धमाके की खबर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम जल्द से जल्द मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर धमाके की वजह की जांच की।  बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा, "...छह लोग घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है। फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम और प्रशासन और पुलिस के लोग वहां हैं। रिपोर्टिंग (हताहतों के बारे में) अभी तक अपुष्ट है। विस्फोट का कारण जांच का विषय है..."

Advertisement

धमाके में 6 लोग घायल

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट बेरला विकास खंड के पिरदा गांव के पास स्थित इकाई में हुआ। उन्होंने बताया कि अलर्ट मिलने के तुरंत बाद पुलिस और बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया। विस्फोट में अब तक छह लोगों के घायल होने की खबर है, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की और सहायता राशि उपलब्ध कराने की बात कही। 

उन्होंने एक्स पर लिखा- दुर्घटना में हुई मौत पर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए एवं घायलों को पचास हजार रुपए आर्थिक सहायता देने के आदेश भी दे दिए गए हैं। घायलों को समुचित इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य की उच्चस्तरीय निगरानी की जा रही है। ईश्वर से मृतक की आत्मा की शांति एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
 

Advertisement

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 25 May 2024 at 18:23 IST