अपडेटेड 14 December 2025 at 14:41 IST
लियोनेल मेसी के कार्यक्रम में हंगामे के बाद इवेंट के आयोजक पर कार्रवाई, 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजे गए सताद्रु दत्ता
बिधाननगर कोर्ट ने ने स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के G.O.A.T इंडिया टूर 2025 के प्रमोटर और आयोजक सताद्रु दत्ता को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
- भारत
- 3 min read

दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के इवेंट में अफरा-तफरी की घटना के बाद एक्शन जारी है। कुछ ही घंटों बाद कार्यक्रम के एकमात्र आयोजक सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया था। कोर्ट ने सताद्रु दत्ता को जमानत देने से इनकार कर दिया और आरोपी को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजे दिया गया। वहीं, घटना के दूसरे दिन रविवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी डॉ मनोज पंत के साथ घटना स्थल का दौरा किया।
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के G.O.A.T इंडिया टूर 2025 के पहले चरण में कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में में हुए बवाल पर बड़ा एक्शन हुआ है। G.O.A.T टूर ऑफ इंडिया के मेन ऑर्गनाइजर और प्रमोटर सताद्रु दत्ता की जमानत याचिका खारिज कर दी गई।
14 दिनों की पुलिस हिरासत में सताद्रु दत्ता
रविवार को बिधाननगर कोर्ट सताद्रु दत्ता की जमानत याचिका खारिज करते हुए 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। सताद्रु को शनिवार को घटना के कुछ देर बाद कोलकाता एयरपोर्ट से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह हैदराबाद चरण के लिए जा रहे थे। पुलिस ने कुप्रबंधन के आरोप में उन पर FIR दर्ज की और गिरफ्तारी की।
स्टेडियम पहुंचे गर्वनर CV आनंद बोस
दूसरी ओर कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई अफरा-तफरी और नाराज फैंस द्वारा तोड़फोड़ के बाद, CV आनंद बोस ने पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी डॉ मनोज पंत के साथ स्टेडियम का दौरा किया। रविवार को जांच समिति के सदस्य भी घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए स्टेडियम पहुंची। घटना की हर एंगल से जांच की जारी है।
Advertisement
घटना की जांच के लिए समिति का गठन
घटना की गहन जांच के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उच्चस्तरीय समिति गठित की है। कलकत्ता हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति आशीष कुमार रे की अध्यक्षता वाली इस समिति में मुख्य सचिव मनोज पंत और गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती भी सदस्य हैं। रविवार को समिति के सदस्यों ने स्टेडियम का दौरा कर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
क्यों मची स्टेडियम में अफरा-तफरी
बता दें कि शनिवार को स्टेडियम में मेसी के मात्र 20-22 मिनट के रूकने और कथित कुप्रबंधन के कारण हजारों टिकटधारक प्रशंसकों में आक्रोश भड़क उठा था। मेसी की एक झलक नहीं मिल पाने का कारण फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए फैंस ने कुर्सियां उखाड़कर फेंकीं, बोतलें और अन्य सामान मैदान पर उछाले, होर्डिंग्स फाड़े और स्टेडियम में तोड़फोड़ की। स्थिति बेकाबू होने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। मेसी को सुरक्षा कारणों से जल्दी स्टेडियम से निकाल लिया गया, जिसके बाद हंगामा और बढ़ गया।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 14 December 2025 at 14:41 IST