अपडेटेड 12 November 2022 at 21:54 IST

Indian Railway: क्‍या आपने किया है IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक? जरूर करें तभी मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

IRCTC Account Link with Aadhaar Card: देश में ज्यादातर लोग टिकट काउंटर से ट्रेन की टिकट खरीदते हैं, वहीं दूसरी तरफ ज्यादातर लोग ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं।

Follow : Google News Icon  
shutter stock
shutter stock | Image: self

IRCTC Account Link with Aadhaar Card: देश में ज्यादातर लोग टिकट काउंटर से ट्रेन की टिकट खरीदते हैं, वहीं दूसरी तरफ ज्यादातर लोग ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं। अगर आप हर महीने एक आईआरसीटीसी यूजर आईडी के जरिए कई ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आपको अपने आधार कार्ड को अपने आईआरसीटीसी खाते से लिंक (IRCTC Account Link with Aadhaar Card) करना होगा।

आधार से IRCTC खाता लिंक होने से मिलेगी यह सुविधाएं

इस बीच, आप आधार को लिंक किए बिना एक आईआरसीटीसी यूजर आईडी के जरिए एक महीने में अधिकतम 12 ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं, आधार लिंक्ड यूजर आईडी के जरिए अधिकतम 24 टिकट बुक किए जा सकते हैं। वहीं रेलवे ने दिसंबर में घोषणा की थी कि रेलवे के तहत छूट पाने के लिए आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक करना जरूरी है। बाद में विपक्ष के विरोध के बाद इस फैसले को वापस ले लिया गया था।

इसे भी पढ़ें : Exercise Garuda VII: जोधपुर के आसमान में गरजे भारत और फ्रांस के एयरक्राफ्ट, दोनों वायु सेनाओं ने किया संयुक्त युद्धाभ्यास

आईआरसीटीसी खाते को आधार कार्ड से लिंक करें।।।

  • आईआरसीटीसी को आधार से लिंक करने के लिए सबसे पहले http://www।irctc।co।in पर जाएं। यहां आपको अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको MY ACCOUNT ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर Link Your Aadhar ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको आधार नंबर और वर्चुअल आईडी आदि की जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद आपको चेक बॉक्स में जाकर Send OTP पर क्लिक करना है।
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
  • उसके बाद Verify बटन पर क्लिक करें और आधार सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए Update बटन पर क्लिक करें।
  • केवाईसी पूरा होने के बाद आईआरसीटीसी को लिंक कर दिया जाएगा।
  • आप ईमेल पर पुष्टिकरण लिंक प्राप्त करने के बाद लॉग आउट कर सकते हैं।
  • आप अपना स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
  • अब आप लॉग आउट करके और वापस IRCTC की वेबसाइट पर लॉग इन करके टिकट बुक करें

इसे भी पढ़ें : Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात की इन सीटों पर रहेगी सबकी नजर, 2017 में रहा था मामूली हार-जीत का अंतर

Advertisement

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 12 November 2022 at 21:39 IST