अपडेटेड 15 December 2024 at 18:53 IST
विजय दिवस समारोह में शामिल होंगे मुक्ति योद्धा : रक्षा अधिकारी
बांग्लादेश से मुक्ति योद्धाओं का एक छोटा प्रतिनिधिमंडल सोमवार को होने वाले विजय दिवस समारोह के लिए रविवार शाम यहां पहुंचेगा।
- भारत
- 2 min read

बांग्लादेश से मुक्ति योद्धाओं का एक छोटा प्रतिनिधिमंडल सोमवार को होने वाले विजय दिवस समारोह के लिए रविवार शाम यहां पहुंचेगा। इस समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगी। एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पूर्वी पाकिस्तान में पाकिस्तानी शासन का विरोध करने वाले गुरिल्ला प्रतिरोध बल का हिस्सा रहे मुक्ति योद्धाओं और बांग्लादेश सशस्त्र बलों के सेवारत अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल हर साल कोलकाता में भारतीय सेना की पूर्वी कमान द्वारा आयोजित विजय दिवस समारोह में भाग लेता है।
रक्षा अधिकारी ने बताया कि मुक्ति योद्धाओं का एक छोटा प्रतिनिधिमंडल 16 दिसंबर को कोलकाता में विजय दिवस समारोह में भाग लेगा। साल 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में विजय दिवस समारोह मनाया जाता है। हालांकि, उन्होंने मुक्ति योद्धाओं के प्रतिनिधिमंडल के संबंध में और विवरण नहीं दिया।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राज्यपाल सी वी आनंद बोस सुबह यहां पूर्वी कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम में पुष्पांजलि समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोपहर में यहां सैन्य प्रशिक्षण केंद्र में सैन्य प्रदर्शन में शामिल होंगी। यह प्रदर्शन 1971 के युद्ध के नायकों की अदम्य भावना को सम्मानित करने के लिए किया जाएगा, जिन्होंने पाकिस्तानी सशस्त्र बलों को हराया था और जिसके कारण बांग्लादेश का गठन हुआ था।
रक्षा अधिकारी ने कहा कि 1971 के युद्ध में भाग लेने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिक 16 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिस दिन 1971 में पाकिस्तान की पूर्वी सेना ने ढाका में आत्मसमर्पण किया था। सेना के पूर्वी कमान का मुख्यालय यहां फोर्ट विलियम में है। 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में विजय दिवस पर पुष्पांजलि समारोह और सैन्य प्रदर्शन समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Advertisement
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 15 December 2024 at 18:53 IST