अपडेटेड 4 March 2021 at 17:08 IST

बीजेपी-कांग्रेस के बीच मुहावरों में जंग: राहुल के ट्वीट पर जावड़ेकर का पलटवार -'सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को'

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की जंग अब ट्वीटर के जरिए मुहावरों पर आ गई है। इस बार कमान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय सूचना और संपर्क मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संभाला है।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की जंग अब ट्वीटर के जरिए मुहावरों पर आ गई है। इस बार कमान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय सूचना और संपर्क मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संभाला है। मुहावरे से आरोप लगाने का दौर शुरु किया राहुल गांधी ने तो जवाब दिया प्रकाश जावडेकर ने। राहुल गांधी ने एक ट्वीट में तीन मुहावरों के जरिए तीन अलग अलग मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा तो प्रकाश जावडेकर ने भी तीन मुहावरों के जरिए राहुल गांधी को उनके परिवार का शासन काल याद दिला दिया।

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा 'कुछ मुहावरे: उँगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार IT Dept-ED-CBI के साथ ये करती है। भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया। खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है।

इसपर पलटवार करते हुए केंद्रिय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट कर लिखा सबसे सांप्रदायिक पार्टी सेकुलरिज्म का ढोंग करती, एक परिवार की पार्टी अब लोकतंत्र पढ़ा रही। 

राहुल गांधी ने अगला ट्वीट करते हुए लिखा 'भीगी बिल्ली बनना-  केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया।' इसपर जवाब देते हुए  प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट कर लिखा 'सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को आपातकाल में मीडिया की आज़ादी पर अंकुश लगाने वाली कांग्रेस का #Mediafreedom पर ज्ञान देना'

Advertisement


कांग्रेस के युवराज ने तीसरा ट्वीट कर लिखा 'खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे-जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है।'  इसपर पलटवार करते हुए केंद्रिय मंत्री जावड़ेकर ने लिखा  ऊंगली पर गिने जा सकना -' कांग्रेस की मौजूदा स्तिथि और चुनाव में स्थिति' 

आपको बता दें, देश के दो नेताओं ने दो पार्टियों के हिसाब से जिस तरह से मुहावरों को सियासी रूप से परिभाषित किया है। उसके बाद तो ये कहना मुश्किल नहीं है की राजनीतिक लड़ाई अब किस मुकाम पर पहुंच गई है। और वैसे भी वक्त पांच राज्यों के चुनाव का है। तो सियासी पारा चढना तो सामान्य बात है। हलांकि राहुल गांधी ने पहले ट्वीट करते हुए जो सवाल केंद्र सरकार से पूछे थे उसका जवाब तो सवाल पूछकर ही प्रकाश जावडेकर ने दे दिया है. लेकिन अब इंतज़ार राहुल के जवाबी हमले का है । 

Advertisement

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 4 March 2021 at 16:58 IST