Advertisement

अपडेटेड 30 October 2024 at 21:19 IST

लॉरेंस गैंग की धमकी के बाद पप्पू यादव की पत्नी का खुलासा, कहा- हम अलग-अलग रहते हैं, लेना देना नहीं

लॉरेंस गैंग की धमकी के बाद पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन को लेकर कहा कि पूर्णिया से लोकसभा सदस्य के बयान से उनका और उनके बच्चों का कोई लेना-देना नहीं।

Follow: Google News Icon
Advertisement
papJan Adhikar Party National President Pappu Yadav pu yadav
पप्पू यादव | Image: PTI/File

कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन ने अपने पति राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दिए जाने से जुड़े मामले को लेकर बुधवार को कहा कि पूर्णिया से लोकसभा सदस्य के बयान से उनका और उनके बच्चों का कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने ‘पीटीआई-वीडियो’ के साथ बातचीत में यह भी कहा कि उनके और पप्पू यादव के बीच कई विषयों पर मतभेद हैं तथा पिछले डेढ़-दो साल से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।

मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘‘एक्स’’ पर कहा था कि "अगर कानून द्वारा अनुमति दी गई तो" वह जेल में बंद गैंगस्टर बिश्नोई के "पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के भीतर खत्म कर देंगे।"

उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ भी एकजुटता जताई थी। खान को भी बिश्नोई गिरोह से धमकियां मिली हैं।

इसके कुछ दिनों बाद 28 अक्टूबर को पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिली धमकी के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।

पप्पू यादव के बयान के बारे में पूछे जाने पर रंजीत रंजन ने कहा, ‘‘मेरा और पप्पू जी का राजनीतिक करियर अलग अलग है। हम दोनों के बीच काफी मतभेद भी हैं। (हम) पिछले डेढ़-दो वर्षों से अलग अलग रह रहे हैं। जो भी उनका बयान है, उससे मेरा या मेरे बच्चों कोई लेना-देना नहीं है।’’

कांग्रेस सांसद का यह भी कहना था, ‘‘जो चल रहा है, वो कानून-व्यवस्था का मामला है और सरकार का मामला है, उनको देखना चाहिए। जो बयान चल रहे हैं, उससे मेरा और मेरे परिवार का कोई लेना-देना नहीं है।’’

पब्लिश्ड 30 October 2024 at 21:19 IST