अपडेटेड 28 October 2024 at 17:04 IST
Lawrence Bishnoi: काला हिरण, बिश्नोई समाज और... लॉरेंस ने बताया कब और कैसे मांगनी होगी सलमान को माफी
लॉरेंस बिश्नोई बीच के रास्ते को लेकर कहता है कि लक्ष्य तो सिर्फ सलमान खान को मारना है, अगर सलमान बिश्नोई समाज से माफी मांग लें तो मैं उन्हें बख्श सकता हूं।
- भारत
- 4 min read

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ हैं। इस बीच लॉरेंस बिश्नोई का एक प्राइवेट न्यूज चैनल को दिया गया पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। इस वायरल वीडियो में वो अपना लक्ष्य सलमान खान को मारने को लेकर बता रहा है। इस बीच जब इंटरव्यूवर लॉरेंस बिश्नोई से ये पूछता है कि क्या कोई बीच का रास्ता नहीं निकल सकता है कि इतने बड़े स्टार की जान भी न जाए और आपकी बात भी रह जाए तो इसके जवाब में लॉरेंस बिश्नोई कहता है कि एक ही रास्ता है जिससे मैं सलमान खान को छोड़ दूं।
लॉरेंस बिश्नोई इस बीच के रास्ते को लेकर कहता है कि लक्ष्य तो सिर्फ सलमान खान को मारना है और कोई लक्ष्य नहीं है, लेकिन अगर वो बिश्नोई समाज से माफी मांग लें तो मैं उनकी जान बख्श सकता हूं। इस जवाब के बाद इंटरव्यूर बिश्नोई से पूछता है कि सलमान खान आपके पास कैसे माफीनामा पहुंचाएं? क्या वो माफीनामे की चिट्ठी लिखें या फिर कोई माफीनामे का वीडियो जारी कर दें जिसमें वो बिश्नोई समाज से माफी मांग रहे हों? इस सवाल के जवाब में लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि सलमान खान ने काले हिरण को मारा है जो कि बिश्नोई समाज में पूजा जाता है। लॉरेंस ने बताया कि इसके लिए उन्हें को कैसे और कब माफी मांगनी है, जिसके बाद बिश्नोई समाज से सलमान खान का बैर खत्म हो जाए।
सलमान खान कैसे माफी मांगें, लॉरेंस ने बताया तरीका
लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि हमारे बिश्नोई समाज का एक मंदिर है मुकाम, मुक्तिधाम मुकाम एक मंदिर है हमारे बिश्नोई समाज का। इस मंदिर में जाकर सलमान खान अपने काले हिरण को मारे जाने को लेकर हुई भूल के लिए माफी मांग लें। सलमान खान मंदिर में जाएं और मंदिर में इस बात की प्रार्थना करें कि ये गलती मुझसे हुई या नहीं हुई लेकिन मेरे ऊपर इस बात के आरोप लगे हैं जिससे कि बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुईं हैं इसके लिए भगवान मुझे माफ कर दें। बस हम तो इतना ही चाहते हैं जी। इसके लिए उन्हें बीकानेर के पास नोखा तहसील में स्थित बिश्नोई समाज के मंदिर मुकाम, मुक्तिधाम में जाकर अपनी गलती के लिए माफी मांगनी होगी। बस यही वो विकल्प है जिससे कि सलमान खान का बिश्नोई समाज से बैर खत्म हो सकता है।
क्या थी 26 साल पुरानी वो कहानी जब सलमान इस मामले में फंसे?
साल 1998 में सितंबर महीने के आखिरी दिन चल रहे थे बॉलीवुड फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग राजस्थान के जोधपुर में चल रही थी। जोधपुर में ही सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में थे और वहीं पर डेरा डाले हुए थे। इस बीच जोधपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर भवाद कस्बे में 27-28 सितंबर की रात को कांकाणी गांव में सफेद जिप्सी देर रात को पहुंची। इस दौरान ग्रामीण चौकन्ने हो गए कि काला हिरण के शिकार के लिए लोग तलाश कर रहे हैं। इतनी ही देर में गोली चलने की आवाज आती है और ग्रामीण उसी दिशा की ओर भागते हैं। इस दौरान जिप्सी में बैठकर वो लोग भागने में तो कामयाब रहे लेकिन गांव के कुछ युवकों ने जिप्सी की रौशनी में सलमान खान को पहचान लिया था।
Advertisement
मीडिया में फैली खबर और सलमान पर दर्ज हुई FIR
इसके अगले दिन मीडिया में एक चश्मदीद के हवाले से इस घटना की खबर आ चुकी थी। उस चश्मदीद ने इस बात का दावा किया कि उसने भागती हुई जिप्सी में बैठे सलमान खान को पहचान लिया था। इसके बाद पूरी मीडिया में घमासान मच गया और की छानबीन शुरू हो गई। मामले की छानबीन शुरू हुई और जहां पर फिल्म की क्रू टीम रुकी हुई थी वहां पर काले हिरण के अवशेष मिले थे। इसके बाद 2 अक्टूबर को 'बिश्नोई समाज' ने इस मामले में सलमान खान के खिलाफ पहली FIR दर्ज कराई थी। उसके बाद सलमान खान के ऊपर 4 और मामले दर्ज हुए। सलमान के अलावा इस मामले में सैफ अली खान एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और तब्बू को भी आरोपी बनाया गया।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 28 October 2024 at 15:29 IST