अपडेटेड 17 January 2026 at 10:41 IST

'10 करोड़ दो, नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे...',लॉरेंस गैंग ने दी सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी

सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिली है। लॉरेंस गैंग ने फोन कर बी प्राक को ये धमकी दी है। फोन करने वाले ने खुद का नाम आरजू बिश्नोई बताया है।

Follow : Google News Icon  

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिली है। लॉरेंस गैंग ने फोन कर बी प्राक को ये धमकी दी है। फोन करने वाले ने खुद का नाम आरजू बिश्नोई बताया है। उसने धमकी देते हुए कहा है कि दस करोड़ दो नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे। एक हफ्ते में दस करोड़ दे दे। नही तो बहुत बड़ा नुकसान कर देंगे।  

ये धमकी भरा कॉल पंजाबी सिंगर दिलनूर के पास आया था। दिलनूर को किए गए कॉल के माध्यम से सिंगर बी प्राक को धमकी दी गई है। अब मोहाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। ये ऑडियो रिकॉर्डिंग पंजाबी सिंगर दिलनूर को 6 जनवरी की दोपहर भेजी गई। इसके पहले दिलनूर को 5 जनवरी को भी दो बार विदेश के नंबर से कॉल किया गया। लेकिन दिलनूर ने कॉल नहीं उठाया।

आरजू बिश्नोई ने 10 करोड़ की रखी डिमांड

6 जनवरी को फिर विदेश के नंबर से कॉल किया गया। इस बार दिलनूर ने फोन उठाया। पुलिस में दिलनूर कि शिकायत के मुताबिक, उसने कॉल उठाई लेकिन बात जब अजीब लगी तो उसने कॉल काट दिया। जिसके बाद उसके पास वॉयस मैसेज भेजा गया। दिलनूर ने पुलिस को ये मैसेज भी फॉरवर्ड किया है। कॉलर ने अपना नाम आरजू बिश्नोई बताया। आरजू बिश्नोई जो लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है और विदेश में छिप कर बैठा है। 

बी प्राक को मिट्टी में मिलाने की धमकी

वॉयस मैसेज में धमकी देने वाले ने कहा, हेलो आरजू बिश्नोई बोल रहा हुं, उसको बी प्राक को मैसेज कर देना 10 करोड़ रुपये चाहिए। तेरे पास एक हफ्ते का टाइम है। जिस मर्जी कंट्री में चला जा, आसपास इसके साथ वाला कोई भी मिल गया न तो नुकसान कर देंगे। इसको फेक कॉल मत समझना। मिल के चलेगा तो ठीक नहीं तो उसको बोल मिट्टी में मिला देंगे।

Advertisement

 मोहाली थाने में शिकायत दर्ज

इस मैसेज के मिलने के बाद दिलनूर ने 6 जनवरी को ही एसएसपी मोहाली को लिखित शिकायत दी थी, जिस पर फिलहाल जांच जारी है। बता दें कि बी प्राक बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है। बी प्राक के कई गाने सुपरहिट हुए हैं। हाल में ही उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। सिंगर दूसरी बार पिता बने हैं।  इस बीच धमकी भरी कॉल ने उनके परिवार के लिए भी टेंशन बढ़ा दी। इधर पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: महाकाल के दरबार में कुलदीप यादव संग विराट कोहली ने लगाई हाजिरी

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 17 January 2026 at 09:13 IST