अपडेटेड 20 August 2025 at 18:46 IST

Manisha Murder Case: 'मनीषा को इंसाफ नहीं मिला तो.. खुद कातिलों को मौत के घाट उतार देंगे' लॉरेंस बिश्नोई गैंग की हरियाणा पुलिस को धमकी

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों गैंग ने मनीषा हत्याकांड में हरियाणा पुलिस को धमकी दी है। गैंगस्टर्स ने कहा कि अगर पुलिस इंसाफ नहीं दिला पाई तो वे खुद कातिल को मौत के घाट उतार देंगे।

Follow : Google News Icon  
Manisha Murder Case
मनीषा हत्याकांड | Image: ANI/ X/ScreenGrab

Bhiwani Murder Case: हरियाणा में भिवानी के मनीषा हत्याकांड को लेकर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों गैंग ने हरियाणा पुलिस को धमकी दी है। गैंगस्टर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि अगर पुलिस इस मामले में इंसाफ नहीं दिला पाई तो वे खुद कातिल को मौत के घाट उतार देंगे। गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अपनी पोस्ट में लिखा कि हरियाणा पुलिस अगर मनीषा हत्याकांड में इंसाफ नहीं दिला पाई तो वे खुद इस मामले को अपने हाथ में लेंगे।

बॉलीवुड को धमकी, संतों का मजाक बनाया तो नहीं बख्शेंगे

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने अपनी पोस्ट में बॉलीवुड को भी धमकी दी है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में चल रहे 'नंगे नाच' का अंत अब वे करेंगे और जो लोग संतों और समाज की मर्यादा का उल्लंघन करेंगे, उन्हें भी नहीं बख्शा जाएगा। वहीं, सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कनाडा में हुई सोनू छठा की हत्या की जिम्मेदारी भी ली गई और आरोप लगाया गया कि लॉरेंस बिश्नोई के करीबी धनुआ इस हत्या की साजिश में शामिल थे।

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर गैंगस्टर्स की धमकी से निपटने के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया गया है। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों दोनों गैंगस्टर फिलहाल विदेश में बैठकर अपने गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं। लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल जेल में है, जबकि गोल्डी ढिल्लों कनाडा में है। दोनों गैंगस्टर्स ने अपनी पोस्ट में साफ किया है कि वे किसी भी कीमत पर अपने वर्चस्व का दावा करेंगे और विरोधियों को नहीं बख्शेंगे।

मनीषा की डेडबॉडी दिल्ली से भिवानी रवाना 

हरियाणा के भिवानी की लेडी टीचर मनीषा का बुधवार को तीसरी बार दिल्ली एम्स (AIIMS) में पोस्टमॉर्टम हुआ। करीब 2 घंटे तक पोस्टमॉर्टम चला। दोपहर को मनीषा की डेडबॉडी भिवानी से दिल्ली ले जाई गई थी। इस दौरान मनीषा के परिवार के 3 लोगों को भी पुलिस एस्कॉर्ट करके दिल्ली ले गई। अब मनीषा की डेडबॉडी भिवानी के सिविल अस्पताल लाई जा रही है। संभावना है कि कल मनीषा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

Advertisement

यह भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी को लेकर ट्रोल हुईं अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 20 August 2025 at 18:46 IST