sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड March 7th 2025, 17:08 IST

UP: हापुड़ में पुलिस मुठभेड़ में गोकशी के दो आरोपी घायल

हापुड़ के बहादुरगढ़ इलाके में पुलिस मुठभेड़ में गोकशी के दो आरोपी घायल हो गए। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
Encounter
एनकाउंटर, (प्रतीकात्मक तस्वीर) | Image: Republic

हापुड़ के बहादुरगढ़ इलाके में पुलिस मुठभेड़ में गोकशी के दो आरोपी घायल हो गए। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को पुलिस की एक टीम संभावित गोकशी स्थलों पर गश्त कर रही थी, तभी उन्हें बदरखा वन क्षेत्र में एक गोवंश की चीख सुनाई दीं।

उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचने पर उन्हें दो संदिग्ध दिखाई दिए और जैसे ही पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, आरोपियों ने गोली चला दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों व्यक्ति के पैर में गोली लगी जिससे वे घायल हो गए, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

घायलों की पहचान सिंभावली के सलमान और नौशाद के रूप में हुई है, जिनके पास से देशी पिस्तौल, कारतूस, एक मोटरसाइकिल, गोकशी के औजार और एक प्रतिबंधित पशु बरामद किया गया है।

भटनागर ने बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बीएनएस और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: शमा मोहम्मद के विवादित बयान पर सूर्यकुमार यादव का मुंहतोड़ जवाब

पब्लिश्ड March 7th 2025, 17:08 IST