अपडेटेड 25 September 2024 at 16:41 IST

Unnao: अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, अखिलेश यादव ने उठाए थे सवाल

UP News: सुल्तानपुर में पिछले महीने सर्राफा कारोबारी की दुकान में हुई डकैती के मामले STF के साथ उन्नाव में हुई मुठभेड़ में आरोपी अनुज प्रताप सिंह मारा गया था।

Follow : Google News Icon  
Sultanpur robbery case accused Anuj Pratap Singh encounter by UP STF in Unnao
अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रेटी जांच | Image: R Bharat

Anuj Pratap Singh Encounter: उत्तर प्रदेश STF के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए सुल्तानपुर डकैती के आरोपी अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर की अब जांच होगी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे। DM गौरांग राठी ने एनकाउंटर की मजिस्ट्रेटी जांच के दिए आदेश दिए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज 15 दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देंगे। 

अनुज प्रताप सिंह सुल्तानपुर में पिछले महीने एक सर्राफा कारोबारी की दुकान में हुई डकैती में आरोपी था। सोमवार (23 सितंबर) को उत्तर प्रदेश STF के साथ उन्नाव में हुई मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई थी। अमेठी के जनापुर गांव का रहने वाला अनुज प्रताप सिंह एक लाख रुपये का इनामी बदमाश था। सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के मुताबिक, अनुज प्रताप सिंह 28 अगस्त को सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में भरत सोनी के यहां हुई डकैती को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों की टीम में शामिल था।

image

'अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई...'

मंगलवार को अनुज प्रताप सिंह के पैतृक गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया था। तनाव के बीच इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई थी। अनुज प्रताप सिंह के पिता धर्मराज सिंह ने बेटे को मुखाग्नि देने के बाद कहा था कि 'अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई, एक ठाकुर का एनकाउंटर हो गया।' 

Advertisement

मुठभेड़ में मारे गए बदमाश अनुज प्रताप सिंह से पुलिस को दो पिस्तौल 32 बोर, सात खोखा कारतूस, तीन कारतूस और एक बैग मिला था। जिसमें करीब चार किलोग्राम चांदी थी। इसके पहले, 5 सितंबर को सुल्तानपुर में STF के साथ मुठभेड़ में आरोपी मंगेश यादव मारा गया था जिसे लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया है। 

डकैती के 11 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई

सुल्तानपुर में हुई डकैती के मामले में कुल 14 आरोपियों के नाम सामने आए, जिनमें से 11 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। इन 11 आरोपियों में अनुज प्रताप सिंह भी शामिल था। अनुज उन पांच आरोपियों में शामिल था जिन्होंने सर्राफा की दुकान में घुसकर लूटपाट की। एसपी ने बताया कि डकैती के दौरान करीब 2.6 किलोग्राम सोने के आभूषण चोरी हुए थे जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके अलावा कुल 30 किलोग्राम चांदी के आभूषण भी बरामद किए जा चुके हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'लिस्ट नहीं, अपनी चिंता करें मामन खान...' CM नायब सिंह सैनी का कांग्रेस उम्मीदवार पर करारा प्रहार

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 25 September 2024 at 15:47 IST