sb.scorecardresearch

Published 17:42 IST, September 20th 2024

Daati Maharaj: शनिधाम संस्थापक दाती महराज की बढ़ी मुश्किलें, रेप केस में आरोप तय, 2 भाइयों के भी नाम

Daati Maharaj Rape Case: आश्रम में रहने वाली 25 साल की पीड़िता ने दाती महाराज उर्फ मदनलाल राजस्थानी और उसके तीन सौतेले भाइयों पर रेप का आरोप लगाया था।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Rape-Accused-Daati-Maharaj
शनिधाम संस्थापक दाती महराज की बढ़ी मुश्किलें, रेप केस में आरोप तय, 2 भाइयों के भी नाम | Image: Facebook -ParamahansDaatiMaharaj

Shani Dham Daati Maharaj in Trouble: शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज उर्फ मदनलाल राजस्थानी (Madan Lal Rajasthani) समेत अन्य के खिलाफ रेप (Rape) के मामले में सभी आरोपियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। इस मामले की सुनवाई कर रही दिल्ली की साकेत कोर्ट (Delhi Saket Court) ने सभी आरोपियों पर रेप के आरोप तय कर दिए हैं। साकेत कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज उर्फ मदनलाल राजस्थानी और उनके दो भाइयों - अर्जुन और अशोक के खिलाफ रेप मामले में आरोप तय कर दिए। इस दौरान कोर्ट ने उनके एक भाई अनिल को छोड़ दिया बाकी तीनों पर रेप के आरोप तय कर दिए हैं।


दरअसल आश्रम में रहने वाली 25 साल की पीड़िता ने दाती महाराज उर्फ मदनलाल राजस्थानी और उसके तीन सौतेले भाइयों पर रेप का आरोप लगाया था। आरोप के अनुसार 9 जनवरी 2016 को पाली आश्रम से करीब 45  युवतियों को चरण दबाने के लिए दिल्ली बुलाया गया था, इनमें वह भी शामिल थी। पीड़िता का आरोप है कि उसी रात दाती ने पहली बार उसके साथ रेप किया था, फिर उसके तीन सौतेले भाइयों अनिल, अशोक व अर्जुन ने रेप किया था। उसके बाद 26, 27 और 28 मार्च 2016 पीड़िता से पाली स्थित आश्रम में दाती और उसके तीनों भाइयों ने रेप किया था।


क्या था पूरा मामला?

उसके परिजन ने करीब दस साल पहले पढ़ाई के लिए उसे दाती के राजस्थान पाली स्थित बालाग्राम गुरुकुल आश्रम में भेजा था। बाद में उसे छतरपुर स्थित आश्रम में भेज दिया गया। इसके पहले जून 2018 में पहली बार उनकी शिष्या ने दिल्ली के फतेहपुर बेरी स्थित शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। दाती महराजा की महिला शिष्य ने आरोप लगाए थे कि अब से दो साल पहले शनि धाम मंदिर के अंदर उसका दाती महाराज ने 3 भाइयों के साथ उसका रेप किया था। इसके बाद दाती महाराज के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 377, 354 और 34 के तहत मामले दर्ज किए गए थे।


दाती महाराज ने रेप के बाद दी थी धमकी

इस मामले में पुलिस ने बताया था कि महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि दो साल पहले दाती महाराज ने मंदिर परिसर में ही उसके साथ रेप किया था और इस बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताने की धमकी दी थी। दाती महाराज ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था 'शनि शत्रु नहीं मित्र है' इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दाती महाराज ने राजस्थान के पाली आश्रम से करीब 45  युवतियों को चरण दबाने के लिए दिल्ली बुलाया था। पीड़ित युवती का आरोप है कि उसी रात दाती महाराज ने उसके साथ रेप किया था। बाद में उसके तीन भाइयों ने भी उसके साथ रेप किया।

यह भी पढ़ेंः शराब, कॉलगर्ल और पोर्न...दरिंदगी वाली रात रेडलाइट एरिया गया था आरोपी; कोलकाता कांड में नया खुलासा

Updated 18:07 IST, September 20th 2024