sb.scorecardresearch

Published 18:25 IST, November 26th 2024

लोग जुटे फिर बांस के बल्ले से CCTV तोड़ा गया... हिंसा सुनियोजित थी! संभल का नया VIDEO दे रहा गवाही

Sambhal Violence CCTV: संभल हिंसा के सामने आए ताजा वीडियो में दंगाइयों को पुलिस पर पत्थरबाजी करते और CCTV को तोड़ते हुए देखा जा सकता है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share

जतिन शर्मा

Sambhal Violence CCTV: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय सांसद जियाउर्रहमान बर्क और संभल सदर सीट से सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में अब तक कुल 7 मुकदमे दर्ज कर 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के तीसरे दिन मंगलवार को हालात में सुधार देखने को मिला और स्कूल खोल दिये गये। रिपब्लिक भारत के पास हिंसा के वो वीडियो है जो ये बताने के लिए काफी है कि हिंसा की पहले से तैयारी की गई थी।

संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हिंसा में घायल हुए दारोगा दीपक राठी ने 800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिनमें बर्क और इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल को नामजद किया गया है। रिपब्लिक भारत के पास संभल हिंसा के जो ताजा वीडियो हैं, उनमें दंगाइयों को पुलिस पर पत्थरबाजी करते और CCTV तोड़ते हुए देखा जा सकता है। 

बतौर सबूत कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

इन वीडियो को देख ये कहा जा सकता है कि संभल में हिंसा पहले से सुनियोजित थी। पुलिस इन CCTV को सबूतों के तौर पर देख रही है। इन वीडियो में सुबह 09:15 बजे से लेकर 09:50 बजे तक का पूरा सीक्वेंस है। इन CCTV सीक्वेंस में भीड़ का इक्कठा होना, पत्थरबाजी और सीसीटीवी को तोड़ते हुए दंगाई नजर आ रहे हैं। इन्हीं CCTV के आधार पर पुलिस दंगाइयों की गिरफ्तारी कर रही है। पुलिस इन वीडियो को बतौर सबूत कोर्ट में पेश करेगी।

सपा नेता पर NSA लगाने की मांग

मस्जिद में सर्वे को दौरान हुई हिंसा में नामजद आरोपी समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। संभल में हुई हिंसा के बाद एडवोकेट विनीत जिंदल ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को चिट्ठी लिखकर सांसद जियाउर्रहमान बर्क, सुहैल इकबाल और अन्य के खिलाफ दंगा भड़काने, भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने और आपराधिक साजिश सहित राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत दर्ज कराई है। वकील विनीत जिंदल ने इन लोगों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई करने की भी मांग की है।

ये भी पढ़ें: चेहरे पर नकाब, 18-20 साल के लड़के और ताबड़तोड़ पत्थरबाजी... संभल हिंसा का पहला VIDEO आया सामने

Updated 21:00 IST, November 26th 2024