अपडेटेड 11 June 2024 at 12:16 IST

पंजाब में ड्रग्स के साथ पकड़े गए 2 लोग, 16 कारतूस भी बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Punjab: पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने दो व्यक्तियों के पास से सात किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ (हेरोइन) और 16 कारतूस बरामद किए हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
Two people arrested with drugs in Punjab
पंजाब में ड्रग्स के साथ दो लोग गिरफ्तार | Image: @DGPPunjabPolice/X

Punjab: पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने दो व्यक्तियों के पास से सात किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ (हेरोइन) और 16 कारतूस बरामद किए हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों को अमृतसर में पुलिस की ‘काउंटर इंटेलिजेंस विंग’ ने गिरफ्तार किया।

गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ खुफिया सूचना आधारित अभियान चलाया गया जिसमें, ‘काउंटर इंटेलिजेंस टीम’-अमृतसर ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 7.5 किलोग्राम हेरोइन, 16 कारतूस और एक मोटर साइकिल जब्त की गई है।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कार्यरत मादक पदार्थ तस्कर से नशीले पदार्थों की आपूर्ति के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम तथा शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

गौरव यादव ने आगे कहा, 'इस गिरफ्तारी और मादक पदार्थ की तस्करी के तार जुड़े होने के बारे में पड़ताल की जा रही है।’’

Advertisement

ये भी पढ़ेंः हिजाब पहनने से रोकने पर टीचर ने दिया कॉलेज से इस्तीफा, मचा बवाल तो अधिकारी बोले- गलतफहमी हो गई..

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 June 2024 at 12:03 IST