अपडेटेड 7 November 2024 at 18:14 IST
लॉरेंस बिश्नोई को स्टार बनाकर टीशर्ट बेचने वाली कंपनियां बुरी फंसी, कई कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज
एक अधिकारी ने बताया, क्रिमिनल्स को आईकॉन बनाने वाले ये प्रोडक्ट डिस्टॉर्टेड इमेज को बढ़ावा देते हैं, इसका आज की नौजवान पीढ़ी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
- भारत
- 2 min read

महाराष्ट्र पुलिस की साइबर शाखा ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट बेचने को लेकर ऑनलाइन सामान बेचने वाली कुछ ई कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि आपराधिक व्यक्तियों को आदर्श बनाने वाले ये उत्पाद (मूल्यों की) विकृत छवि को बढ़ावा देकर समाज के लिए बड़ा खतरा पैदा करते हैं, जिसका युवा मन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
अधिकारी ने बताया कि साइबर सुरक्षा अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन निगरानी के दौरान पाया गया कि फ्लिपकार्ट, अलीएक्सप्रेस और टीशॉपर तथा ईटीसी जैसी ई कंपनियों सहित कई 'ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म' लॉरेंस बिश्नोई और दाऊद इब्राहिम जैसे गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट बेच रहे थे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र पुलिस की साइबर शाखा ने इन आपत्तिजनक उत्पादों को सूचीबद्ध करने के लिए जिम्मेदार विक्रेताओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
E-कॉमर्स वेबसाइट को सोशल मीडिया पर हुआ विरोध
इसके पहले 5 नवंबर को एक ई-कॉमर्स गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के प्रिंट की टी-शर्ट बेचने को लेकर भारी बवाल मचा हुआ है। इसे लेकर पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट मीशो को अपने प्रोडक्ट के लिए भारी विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। दरअसल, एक ई कॉमर्स और ऑनलाइन शॉपिंग वाली वेबसाइट आजकल जबरदस्त चर्चा में है। इस वेबसाइट पर एक टीशर्ट खुलेआम बिक रही है। टीशर्ट भी किसी ऐसे वैसे की नहीं बल्कि इंडिया के टॉप गैंगस्टर में से एक लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाली है। टीशर्ट पर गैंगस्टर की तस्वीर प्रिंट हो रखी है। अब इसी को लेकर बवाल मचा हुआ है।
सोशल मीडिया पर मचा घमासान
एक इंटरनेट यूजर ने सोशल मीडिया पर मीशो ऐप के पेज का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इस पर सवाल खड़ा किया है। इस स्क्रीनशॉट में टी शर्ट पर लॉरेंस की फोटो प्रिंट होकर ई कॉमर्स वेबसाइट पर बिक रही है। ऐसे में प्लेटफॉर्म पर बिक रहे कपड़ों को लेकर यूजर ने कड़ी आपत्ति जताई। वहीं तमाम अन्य यूजर्स ने भी बिश्नोई की टी-शर्ट बेचने को लेकर विरोध जताया है।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 7 November 2024 at 18:14 IST