अपडेटेड 2 January 2025 at 13:36 IST

मुंबई में दुकान से 1.9 करोड़ रुपये के आभूषणों की लूट, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मुंबई में चार दिन पहले आभूषण की एक दुकान से बंदूक की नोंक पर की गई 1.91 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के सामान की लूट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Follow : Google News Icon  
Mumbai police QRT
Mumbai police | Image: PTI

मुंबई में चार दिन पहले आभूषण की एक दुकान से बंदूक की नोंक पर की गई 1.91 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के सामान की लूट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की एक टीम ने आरोपी को बुधवार रात मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से गिरफ्तार किया और उसकी पहचान विनोद लखन पाल के रूप में हुई है।

एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान अपराध शाखा को मुख्य आरोपी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने देर रात निवाड़ी के एक खेत में छापेमारी की।

उन्होंने बताया कि पाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे मुंबई लाया जा रहा है।

Advertisement

उत्तर प्रदेश निवासी पाल और एक अन्य व्यक्ति ने 29 दिसंबर को ग्राहक बनकर बंदूक और चाकू के बल पर मुंबई के अग्रीपाडा इलाके में सात रास्ता स्थित आभूषण की दुकान को कथित तौर पर लूट लिया था।

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने दुकान के मालिक और कर्मचारियों को बांध दिया, उनके साथ मारपीट की और 1.91 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण लूटकर भाग गए।

Advertisement

उन्होंने बताया कि दुकान मालिक की शिकायत के आधार पर अग्रीपाडा पुलिस ने डकैती का मामला दर्ज कर लिया है।

अपराध शाखा की टीम ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और तकनीकी सहायता भी मांगी, जिसके बाद पाल को मध्य प्रदेश में ढूंढ लिया गया।

ये भी पढे़ंः क्या फिर साथ आएंगे शरद पवार के साथ अजित! NCP मर्जर को लेकर क्या है पार्टी के सीनियर नेताओं का दावा?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 January 2025 at 13:36 IST