अपडेटेड 6 January 2024 at 13:16 IST
भंवरी देवी की तरह कैसे देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री बना Gurugram Divya Pahuja हत्याकांड?
Gurugram Model Murder Case: गुरुग्राम में हुए दिव्या पाहुजा हत्याकांड ने एक बार फिर 13 साल पुराने भंवरी देवी हत्याकांड की यादें ताजा कर दीं।
- भारत
- 3 min read

New Delhi News: मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या हुए 4 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक मॉडल के शव तक का सुराग नहीं मिल सका है। इस हत्याकांड ने हमें साल 2011 में हुई भंवरी देवी हत्याकांड की याद दिला दी। दिव्या पाहुजा की हत्या के बाद एसआईटी की टीम तो गठित हो गई है लेकिन इस हत्याकांड की गुत्थी कितने दिनों में सुलझेगी ये कह पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- 4 दिनों के बाद भी नहीं मिला दिव्या का शव
- गुरुग्राम में भंवरी देवी जैसा हत्याकांड से
- मॉडल की हत्या की जांच के लिए SIT गठित
दिव्या पाहुजा हत्याकांड को लेकर पुलिस भले ही बड़े-बड़े दावे कर रही हो लेकिन अभी तक इस केस में ढाक के तीन पात ही नजर आए हैं। मॉडल की हत्या के 4 दिन बाद भी लाश तक का पता नहीं चला। इस मर्डर केस ने 13 साल पहले राजस्थान में हुई भंवरी देवी हत्याकांड की यादों को फिर से ताजा कर दिया है। ऐसा ही मामला साल 2011 में राजस्थान में सामने आया था जहां भंवरी देवी नामकी महिला की हत्या कर उसके शव को जला दिया गया था। कहीं दिव्या के मामले में भी कुछ ऐसा ही तो नहीं है।
क्या था भंवरी देवी हत्याकांड?
साल 2011 में एक ऐसा हत्याकांड सामने आया था जिसने राजस्थान की कांग्रेस सरकार सहित पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। राजस्थान में भंवरी देवी नाम की एक 36 वर्षीय नर्स ने राज्य सरकार को हिलाकर रख दिया था। भंवरी देवी का दावा था कि उसके पास एक ऐसी सीडी है जिससे वो राजस्थान सरकार को गिरा सकती है। इस नर्स की हत्या कर उसके शव को जलाकर सड़क के किनारे फेंक दिया था।
Advertisement
अचानक गायब हो गई भंवरी देवी
भंवरी देवी के इस दावे के बाद कि वो अगर सीडी वायरल कर दे तो राज्य की सरकार गिर सकती है, वो अचानक से गायब हो गई। इसके बाद शुरू हुआ सियासी खेल। इस खेल में राजस्थान की सियासत में बड़ा कद रखने वाले नेता महिपाल मदेरणा का नाम सामने आता है, जो कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबियों में से एक थे। महिपाल मदेरणा तत्कालीन सरकार में जल संसाधन मंत्री भी थे। भंवरी देवी के गायब होने में सबसे प्रमुख आरोप महिपाल मदेरणा पर आए थे।
भंवरी देवी के पास थी मदेरणा की अश्लील सीडी
जैसे ही राजस्थान से भंवरी देवी के लापता होने की खबर आती है। पूरे राजस्थान में एक सीडी वायरल हो जाती है। इस सीडी में महिपाल मदेरणा भंवरी देवी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पाए जाते हैं। इस सीडी ये साबित हो जाता है कि दोनों के बीच अवैध संबंध थे। इसी सीडी के दम पर भंवरी देवी ने प्रदेश सरकार के गिराने का दावा किया था। यह वही सीडी थी, जिसका दावा भंवरी देवी ने किया था। इस सीडी के वायरल होने के बाद ही जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा को उनके पद से हटा दिया जाता है।
Advertisement
कौन थी भंवरी देवी?
राजस्थान में जोधपुर के बोरुंदा गांव की रहने वाली भंवरी देवी देवी एक नर्स थी। वो अपनी नौकरी के अलावा राजस्थान के लोकल म्यूजिक अलबम और राजस्थानी फिल्मों में काम करती थी। अपनी शूटिंग को लेकर वो आए दिन अस्पताल की नौकरी से गायब रहती थी। अनुशासनहीनता की वजह से उसे सस्पेंड कर दिया गया था। वो लोकगायिका भी थी जिसकी वजह से बड़े-बड़े लोग उसके प्रशंसक हुआ करते थे।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 6 January 2024 at 13:16 IST