अपडेटेड 7 March 2025 at 21:57 IST

सोना तस्करी मामला: अदालत ने अभिनेत्री रान्या राव को तीन दिन की डीआरआई हिरासत में भेजा

डीआरआई ने तस्करी किए गए सोने के स्रोत और उसके संभावित प्राप्तकर्ताओं की जांच के लिए अभिनेत्री को हिरासत में लेकर पूछताछ करने का अनुरोध किया।

Follow : Google News Icon  
Interestintgly, Ranya Rao is the stepdaughter of a senior IPS Officer and was caught smuggling gold which is worth ₹12 crore.
अदालत ने अभिनेत्री रान्या राव को तीन दिन की डीआरआई हिरासत में भेजा | Image: Instagram

आर्थिक अपराध मामलों की विशेष अदालत ने शुक्रवार को अभिनेत्री रान्या राव को तीन दिन के लिए राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की हिरासत में भेज दिया। राव को इस सप्ताह की शुरूआत में दुबई से 14.2 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था।

डीआरआई ने तस्करी किए गए सोने के स्रोत और उसके संभावित प्राप्तकर्ताओं की जांच के लिए अभिनेत्री को हिरासत में लेकर पूछताछ करने का अनुरोध किया और मामले में ‘‘राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों’’ से संभावित संबंध की दलील दी।

अदालत ने अनुरोध स्वीकार करते हुए मामले में आगे की जांच की अनुमति दे दी। सुनवाई के दौरान, डीआरआई ने अभिनेत्री की हिरासत के अपने अनुरोध के समर्थन में राव से प्राप्त एक बयान भी प्रस्तुत किया।

जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि राव, जिनकी पहचान उनके पासपोर्ट में हर्षवर्दिनी रान्या के रूप में की गई है, पिछले छह महीनों में 27 बार दुबई की यात्रा कर चुकी हैं, जिससे इन लगातार यात्राओं की प्रकृति के बारे में चिंताएं बढ़ गई हैं।

Advertisement

राव ने अपनी गिरफ्तारी के बाद कथित तौर पर दुबई के रियल एस्टेट सेक्टर में स्वतंत्र रूप से काम करने का दावा किया। राव ने बृहस्पतिवार को जमानत के लिए आवेदन किया था, लेकिन अदालत ने डीआरआई के हिरासत अनुरोध के बाद इस पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 34 वर्षीय कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के पास से 14.2 किलोग्राम सोने की छड़ें जब्त की गईं, जिनका अनुमानित मूल्य 12.56 करोड़ रुपये है। इसके बाद अभिनेत्री के आवास की तलाशी में 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद जब्त किये गए।

Advertisement

राव वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, डीजीपी रैंक के अधिकारी रामचंद्र वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात हैं।

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश: प्रतिबंधित इस्लामी समूह की रैली में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 7 March 2025 at 21:57 IST