अपडेटेड 7 March 2025 at 21:48 IST

शीना बोरा हत्याकांड मामले की सुनवाई 10 मार्च से रोजाना होगी

विशेष सीबीआई न्यायाधीश एस.पी. नाइक निंबालकर के स्थानांतरण से पूर्व इस मामले में अंतिम उल्लेखनीय सुनवाई पिछले साल 23 अक्टूबर को हुई थी।

Follow : Google News Icon  
Untraceable A Few Weeks Ago, Sheena Bora's Remains Found at CBI Office in Delhi
शीना बोरा हत्याकांड मामले की सुनवाई 10 मार्च से रोजाना होगी | Image: X

विशेष न्यायाधीश के स्थानांतरण के बाद चार महीने से अधिक समय तक ठप रहने के बाद शीना बोरा हत्या मामले की सुनवाई 10 मार्च से दिन-प्रतिदिन के आधार पर फिर से शुरू होने वाली है। विशेष सीबीआई न्यायाधीश एस.पी. नाइक निंबालकर के स्थानांतरण से पूर्व इस मामले में अंतिम उल्लेखनीय सुनवाई पिछले साल 23 अक्टूबर को हुई थी। इस मामले में शीना बोरा की मां इंद्राणी मुखर्जी मुख्य आरोपी हैं।

शुक्रवार को नव नियुक्त विशेष न्यायाधीश जे.पी. दारकर ने अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष के वकीलों को बताया कि बंबई उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मामले की सुनवाई 10 मार्च से दैनिक आधार पर फिर से शुरू होगी।


शीना बोरा (24) की अप्रैल 2012 में इंद्राणी मुखर्जी, उसके तत्कालीन ड्राइवर श्यामवर राय (जो बाद में मामले में सरकारी गवाह बन गया) और मुखर्जी के पूर्व पति संजीव खन्ना ने कार में कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उसके शव को जला दिया गया और पास के रायगढ़ के एक जंगल में फेंक दिया गया।

इंद्राणी के पूर्व पति और मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी भी इस मामले में आरोपी हैं। यह हत्या 2015 में तब प्रकाश में आई जब राय ने एक अन्य मामले में गिरफ्तारी के बाद हत्या के बारे में खुलासा किया। इंद्राणी मुखर्जी और खन्ना को अगस्त 2015 में गिरफ्तार किया गया था, जबकि पीटर मुखर्जी को तीन महीने बाद गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।
 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः शीना बोरा मामला: इंद्राणी मुखर्जी को झटका, कोर्ट ने विदेश यात्रा के अनुरोध वाली याचिका खारिज की

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 7 March 2025 at 21:48 IST