अपडेटेड 7 March 2025 at 21:48 IST
शीना बोरा हत्याकांड मामले की सुनवाई 10 मार्च से रोजाना होगी
विशेष सीबीआई न्यायाधीश एस.पी. नाइक निंबालकर के स्थानांतरण से पूर्व इस मामले में अंतिम उल्लेखनीय सुनवाई पिछले साल 23 अक्टूबर को हुई थी।
- भारत
- 2 min read

विशेष न्यायाधीश के स्थानांतरण के बाद चार महीने से अधिक समय तक ठप रहने के बाद शीना बोरा हत्या मामले की सुनवाई 10 मार्च से दिन-प्रतिदिन के आधार पर फिर से शुरू होने वाली है। विशेष सीबीआई न्यायाधीश एस.पी. नाइक निंबालकर के स्थानांतरण से पूर्व इस मामले में अंतिम उल्लेखनीय सुनवाई पिछले साल 23 अक्टूबर को हुई थी। इस मामले में शीना बोरा की मां इंद्राणी मुखर्जी मुख्य आरोपी हैं।
शुक्रवार को नव नियुक्त विशेष न्यायाधीश जे.पी. दारकर ने अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष के वकीलों को बताया कि बंबई उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मामले की सुनवाई 10 मार्च से दैनिक आधार पर फिर से शुरू होगी।
शीना बोरा (24) की अप्रैल 2012 में इंद्राणी मुखर्जी, उसके तत्कालीन ड्राइवर श्यामवर राय (जो बाद में मामले में सरकारी गवाह बन गया) और मुखर्जी के पूर्व पति संजीव खन्ना ने कार में कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उसके शव को जला दिया गया और पास के रायगढ़ के एक जंगल में फेंक दिया गया।
इंद्राणी के पूर्व पति और मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी भी इस मामले में आरोपी हैं। यह हत्या 2015 में तब प्रकाश में आई जब राय ने एक अन्य मामले में गिरफ्तारी के बाद हत्या के बारे में खुलासा किया। इंद्राणी मुखर्जी और खन्ना को अगस्त 2015 में गिरफ्तार किया गया था, जबकि पीटर मुखर्जी को तीन महीने बाद गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 7 March 2025 at 21:48 IST