Updated April 26th, 2024 at 20:13 IST

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली से CBI को कितने हथियार मिले? ये रहा पूरा ब्योरा

पश्चिम बंगाल के संदेशखली में दो परिसरों में की गई तलाशी के दौरान विदेशी पिस्टल और रिवॉल्वर सहित बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Sagar Singh
संदेशखाली से CBI को कितने हथियार मिले? | Image:Republic
Advertisement

CBI Recovers Arms And Ammunitions : CBI ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद बरामद किया। CBI को ये कामयाबी उस वक्त मिली जब एजेंसी की टीम ED अधिकारियों पर हमले के मामले में जांच के लिए पहुंची थी। संदेशखाली में तलाशी के दौरान सीबीआई ने बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

पश्चिम बंगाल के संदेशखली में दो परिसरों में की गई तलाशी के दौरान विदेशी पिस्टल और रिवॉल्वर सहित बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। CBI की 5 टीमों ने पश्चिम बंगाल पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) सहित केंद्रीय बलों की मदद से संदेशखाली इलाके के सारबेरिया में स्थित घर पर छापा मारा था। जिसमें कई विदेशी पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद हुए हैं।

Advertisement
  • 3 विदेशी रिवॉल्वर
  • 1 भारतीय रिवॉल्वर
  • 1 कोल्ट आधिकारिक पुलिस रिवॉल्वर
  • 1 विदेशी पिस्टल
  • 1 देशी पिस्टल
  • 9MM गोलियां, 120
  • .45 कैलिबर कारतूस, 50
  • .380 कारतूस, 50
  • .32 कारतूस, 8

शाहजहां शेख का करीबी है आरोपी

बताया जा रहा है कि जिस घर से ये हथियार बरामद हुए हैं। उसका मालिक पूर्व TMC नेता शाहजहां शेख का करीबी है। आरोपी की पहचान अबू तालीब मुल्ला के रूप में हुई है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि घर के अंदर इतनी बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक क्यों रखे गए थे। घर को सुरक्षा बलों ने घेर लिया था। इस घर को मछली पालन के लिए बनाए गए जल निकायों के बीच बनाया गया था।

संदेशखाली में NSG

संदेशखाली में विदेशी हथियार और गोला बारूद बरामद होने की गंभीरता देखते हुए NSG को मोर्चा संभाल ना पड़ा। NSG को 1986 में पंजाब और जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया था। बरामद हथियारों और गोला-बारूद की बड़ी खेप को जब्त कर लिया गया है। CBI को ये विदेशी हथियार एक आवासीय संपत्ति में मिली थे। सूत्रों के मुताबिक जिस घर से हथियार मिले हैं, उसे तोड़ दिया गया है। हथियार और गोला-बारूद घर के नीचे मिले हैं। CBI की टीम को हथियारों का पता लगाने के लिए फर्श खोदना पड़ा। 

ये भी पढ़ें: बृजभूषण सिंह के चुनाव लड़ने पर असमंजस के बीच बड़ा झटका, याचिका खारिज; आरोप तय करने पर 7 मई को फैसला

Advertisement

Published April 26th, 2024 at 20:13 IST

Whatsapp logo