Updated September 11th, 2018 at 15:24 IST

मिलिए भुवनेश्वर के 'ट्राफिक के प्रभु' से , जो ब्रेक डांस से करता है ट्रेफिक कंट्रोल

वनेश्वर में ट्रैफिक जवान पीसी खांडवाल अपने डांस से ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करते है. भुवनेश्वर के ट्रैफिक को कंट्रोल करने में इनका बड़ा हाथ है.

Reported by: Amit Bajpayee
Pc- ANI | Image:self
Advertisement

उड़ीसा की राजधानी में ट्रैफिक बड़ी परेशानी है. जिसे कंट्रोल करना काफी मशक्कत  वाला काम है. लेकिन यहां भुवनेश्वर में ट्रैफिक जवान पीसी खांडवाल अपने डांस से ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करते है. भुवनेश्वर के ट्रैफिक को कंट्रोल करने में इनका बड़ा हाथ है. जब भी रेड लाइट में गाड़ी रुकती तो लोगों की नजर सबसे पहले खांडवाल पर होती है. क्योंकि वो ब्रेक डांस करके ट्रैफिक को कंट्रोल करते हैं. 

भुवनेश्वर में यातायात पुलिसकर्मी के तौर पर तैनात पीसी खांडवाल ने कहा, 'मैं डांस के माध्यम से अपना संदेश व्यक्त करता हूं. पहले तो लोगों ने इसका पालन नहीं किया , लेकिन मेरी शैली ने लोगों को आकर्षित किया और फिर उन्होंने नियमों का पालन करना शुरू किया.

खांडवाल का कहना है कि जहां वह ड्यूटी पर रहते है. वहां पिछले कई दिनों से ट्रैफिक उल्लंघन में बहुत कमी आई है. 

इनसे पहले मध्यप्रदेश के इंदौर में ट्रैफिक जवान रंजित सिंह का मूनवॉक करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल करते हुए वीडियो वायरल हुआ है.  दरअसल रंजित माइकल जैक्सव स्टाइल के डांस स्टेप के जरिए ट्रैफिक रोकते है. जब वह ड्यूटी पर होते हैं तो कई भी ट्रैफिक से गुज़रता हैं तो उनकी निगाह रंजित पर थम जाती है. 

रंजित माइकल जैक्सन के फैन है. और वह पिछले 13 सालों से ट्रैफिक रोकने के लिए मूनवॉक स्टेप को कॉपी करता आ रहा हैं. 

साथ ही रंजित ने दावा है कि कई भारतीय यूनिवर्सिटी में उनके इस तरीके पर स्टडी कर रही हैं कि वाकई वो अपने डांस से ट्रैफिक कंट्रोल कैसे कर लेते हैं. 

रंजित को युवाओं का रश ड्राइविंग करना बिलकुल पंसद नहीं है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि बीते साल तक उन्होंने 40 युवाओं की लाश उठाई है जिनकी मौत सड़क हादसों में हुई है. रंजित ने कहा उन्हें उठाते हुए मुझे बहुत बुरा लगता हैं. मैं चाहता हूं कि युवा हमेशा सतर्क रहें और रूल्स को फॉलो करें. 


रंजित के इस अंदाज ने दुनिया भर लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. अब वह अपने साथियों को मूनवाक की प्रैक्टिस कराते हैं.
 

Advertisement

Published September 11th, 2018 at 15:13 IST

Whatsapp logo