अपडेटेड 12 September 2025 at 14:10 IST

Ashish Kapoor: अभिनेता आशीष कपूर को बड़ी राहत, बलात्कार मामले में तीज हजारी कोर्ट ने दी जमानत

Ashish Kapoor: अभिनेता आशीष कपूर को कथित बलात्कार मामले में बड़ी राहत देते हुए तीस हजारी कोर्ट ने जमानत दे दी है।

Follow : Google News Icon  
Ashish Kapoor Arrested
आशीष कपूर को मिली जमानत। | Image: instagram

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने टीवी एक्टर आशीष कपूर को पुणे में कथित बलात्कार के मामले में जमानत दे दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) भूपिंदर सिंह ने 10 सितंबर को आशीष कपूर को एक लाख रुपये के जमानत बांड और इतनी ही राशि के साक्ष्य बांड पर बेल दे दी। जमानत देते समय, एएसजे भूपिंदर सिंह ने वकील की दलीलों, रिकॉर्ड में मौजूद सामग्री, सीसीटीवी फुटेज आदि और इस तथ्य पर विचार किया कि जांच के लिए आरोपी की जरूरत नहीं है।

एएसजे सिंह ने 10 सितंबर को आदेश दिया, "इस प्रकार, उपरोक्त टिप्पणियों और चर्चाओं, अदालत के संज्ञान में लाए गए तथ्यों और परिस्थितियों, विशेष रूप से इस तथ्य को देखते हुए कि दिल्ली का स्थायी निवासी होने और उसका बेदाग़ इतिहास होने के कारण, अब जांच के लिए आरोपी की जरूरत नहीं है, मुझे जमानत याचिका में दम नजर आता है और इसे स्वीकार किया जाता है।"

जमानत देते हुए, अदालत ने पाया कि पुलिस ने आरोपी की पांच दिनों की पीसी रिमांड मांगी थी, जिसमें से केवल चार दिनों की अनुमति मध्य जिला के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दी थी। कोर्ट ने कहा, "हालांकि, पुलिस ने उसे तीन दिनों के भीतर ही संबंधित पक्षों के सामने पेश कर दिया। जिन आधारों पर पीसी रिमांड की मांग की गई थी, वे ऐसे नहीं थे कि आरोपी, जो समाज में अच्छी तरह से स्थापित है, जिसका अपना स्थायी निवास और व्यवसाय है, पुलिस के साथ सहयोग न करे।"

कोर्ट ने जांच में खामियों पर क्या कहा?

कोर्ट ने जांच में खामियों की ओर इशारा करते हुए कहा, "पीसी रिमांड पर लिए जाने के बावजूद, मोबाइल फोन बरामद करने के लिए कोई ईमानदार प्रयास नहीं किए गए। कानून के अनुसार, कोई तलाशी नहीं ली गई। रिकॉर्ड में ऐसा कुछ भी नहीं है कि आरोपी ने जांच में सहयोग नहीं किया।"

Advertisement

आशीष कपूर पर महिला ने लगाया रेप का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक महिला ने आशीष कपूर पर आरोप लगाया है कि अगस्त के दूसरे महीने में दिल्ली में एक हाउस पार्टी हुई थी। वहां एक्टर ने वॉशरूम में उसके साथ रेप किया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पुलिस ने रिमांड के दौरान आशीष कपूर का पोटेंसी टेस्ट कराया है।

इससे पहले पीड़िता ने ये भी दावा किया कि घटना का वीडियो भी बनाया गया था। हालांकि, अबतक पुलिस के हाथ ऐसी कोई वीडियो नहीं लगी है। खबरों की माने तो, उस महिला का आरोप है कि “उसकी ड्रिंक में कुछ मिलाकर उसे घसीटते हुए वॉशरूम ले जाया गया जहां उसके साथ गैंगरेप किया गया। और उसका वीडियो बनाया गया। मुंह खोलने पर वीडियो को लीक करने की धमकी दी गई”।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: मजाक बनाने से अंडे मारने तक, Zaheer की वो हरकतें जिससे परेशान हुईं Sonakshi Sinha! 5वीं VIDEO देख आपका भी घूम जाएगा माथा

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 12 September 2025 at 14:10 IST