अपडेटेड 15 May 2023 at 14:16 IST
Dhirendra Shastri के धुर विरोधी TejPratap की बहन रोहिणी ने लगाई बाबा से अर्जी, Bihar को लेकर की ये मांग
रोहिणी ने सोशल मीडिया के जरिए बाबा बागेश्वर से पर्ची की अर्जी की लगाई है और बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग।
- भारत
- 2 min read

Baba Bageshwar in Bihar: बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बिहार में दरबार लगाए हैं। कथा सुनने और अर्जी लगाने दूर-दूर से लोग बाबा के दरबार में आ रहे हैं। मगर पर्ची कार्यक्रम अभी शुरू नहीं हुआ है। इस बीच बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी पर्ची की अर्जी लगाई है। हालांकि,रोहिणी ने इस अर्जी को धीरेंद्र शास्त्री पर तंज के रूप में भी देखा जा रहा है।
रोहिणी ने सोशल मीडिया के जरिए बाबा बागेश्वर से पर्ची की अर्जी की लगाई है। रोहिणी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट लिखा है। 'पर्ची वाले बाबा से यहीं हमारी विनती है बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग हमारी करनी पूर्ति है'l
तेजप्रताप का धीरेंद्र शास्त्री को धमकी
धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन को लेकर लालू परिवार पहले भी बाबा पर हमलावर हो चुकी है। आरजेडी नेता और लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का बयान सुर्खियों में रहा था। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आने पर आगाह करते हुए कहा था कि बागेश्वर बाबा शायद भूल गए हैं कि बिहार में किसकी सरकार है। अगर बागेश्वर बाबा हिंदू मुसलमान भाई को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा, मैं उनका हवाई अड्डे पर घेराव करूंगा।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमान कथा करने के लिए इन दिनों पटना के नौबतपुर पहुंचे हुए हैं। उनकी दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। खबर है कि धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा को सुनने के लिए 10 लाख से भी ज्यादा लोग पहुंचे हैं। उम्मीद से ज्यादा भीड़ की वजह से रविवार को उन्हें बीच में ही अपनी कथा रोकनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक, आज के लिए होने वाली हनुमान कथा स्थगित कर दी गई है।
Advertisement
सोमवार को नहीं लगेगा दरबार
रविवार को भारी भीड़ और प्रचंड गर्मी की वजह से कई लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी, जानकारी के मुताबिक दरबार में ही कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। लोगों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सोमवार की कथा स्थगित करने की सूचना दी।
यह भी पढ़ें: Bageshwar Baba Bihar: धीरेंद्र शास्त्री की कथा में पहुंचे 10 लाख से ज्यादा लोग, इस वजह से रोकनी पड़ी हनुमान कथा
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 15 May 2023 at 14:30 IST