अपडेटेड 11 March 2024 at 12:13 IST

EXCLUSIVE/ Kala Jatheri: लेडी डॉन को कैसे हुआ गैंगस्टर काला जठेड़ी से प्यार? अनुराधा चौधरी ने बताई लव स्टोरी

Kala Jatheri Marriage: जब उनसे दोनों के भविष्य के बारे में सवाल पूछा तो लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने कहा कि तस्वीर एकदम साफ है। हम लोग यह सब चीजें छोड़ चुके हैं।

Follow : Google News Icon  

Kala Jatheri Marraige with Lady Don Madam Minz: गैंगस्‍टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी शादी करने जा रहा है। 12 मार्च को वो लेडी डॉन अनुराधा चौधरी संग सात फेरे लेगा। दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने शादी की रस्‍में निभाने के लिए कस्‍टडी पैरोल दी है।

हर तरफ इस वक्त काला जठेड़ी की शादी की खूब चर्चाएं हो रही हैं। इस बीच रिपब्लिक ने लेडी डॉन अनुराधा चौधरी से बातचीत कर उनकी लव स्टोरी के बारे में जाना।

कैसे हुई दोनों की मुलाकात?

उन्होंने कहा कि तीन साल पहले हमारी मुलाकात हुई थी। जब हमें मिले थे दोनों किसी न किसी मामले में फरार थे। मुलाकात के बाद हमने कुछ समय साथ बिताया। संदीप के सिद्धांत, सोच अलग है। वह एक अलग तरह के इंसान है। जैसा की कहा जाता है कि गैंगस्टर या क्रिमिनल होता है, लेकिन वो एकदम अलग है। मुझे लगा है कि वो मुझसे शादी करने के लिए बेहतर इंसान है और मेरे हमसफर बन सकते हैं।

जब उनसे दोनों के भविष्य के बारे में सवाल किया गया तो लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने कहा कि आने की तस्वीर एकदम साफ है। हम लोग यह सब चीजें छोड़ चुके हैं। जब भी कोर्ट उन्हें बेल देता है, तो जैसे समाज में दूसरा परिवार रहता है वैसे ही हम भी रहेंगे।

Advertisement

6 घंटे में कैसे होगी शादी?

6 घंटे के लिए पैरोल मिलने पर उन्होंने कहा कि कुछ रस्मों और परंपराओं को हमने हटा दिया है, समय की कमी और सुरक्षा की वजह से। पुलिस सुरक्षा को अच्छे तरीके से देख रही है। हम जरूरी रस्में ही कराएंगे, जिसके लिए 6 घंटे काफी है।

लेडी डॉन का कैसे मिला टैग?

बातचीत के दौरान लेडी डॉन का टैग मिलने पर अनुराधा चौधरी ने कहा कि वह भी मीडिया ने ही दिया है। मैं यह समझती हूं कि हर औरत डॉन है। अगर उसकी इज्जत या उसकी फैमिली की जान पर बात आती है तो हर औरत डॉन है। अब डॉन की परिभाषा गलत डिफाइन कर रहे हैं। डॉन का मतलब है कि दबदबा या रुतबा या दबंग। आप अपनी फैमिली और बच्चों को कंट्रोल करने के लिए दबंगई दिखाते हैं। उन्हें डांटते हैं, फटकारते हैं। उस जगह भी आप डॉन है, इसलिए लेडी डॉन का मतलब हमेशा नेगेटिव नहीं हो सकता।

Advertisement

वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कानून की पढ़ाई संदीप को बचाने के लिए कर रही है? इस पर अनुराधा चौधरी ने जवाब दिया कि सिर्फ यही एक वजह नहीं है। एक तो संदीप और उसके केसेस के लिए भी मैं लॉ किया है। साथ ही मैं यह समझती हूं कि हर आदमी को कानून जानना जरूरी है। अगर मुझे  पता होता तो शायद आज मैं यहां नहीं होती। 

यह भी पढ़ें: शादी के बाद जेल में कटेगी गैंगस्टर काला जठेड़ी की रात, फिर अगले दिन 3 घंटे के लिए क्यों होगा रिहा?
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 10 March 2024 at 23:11 IST