अपडेटेड 10 January 2025 at 23:20 IST

90 घंटे काम करने की सलाह देने वाले L&T के चेयरमैन Subrahmanyan चौतरफा घिरे, लोग पूछ रहे कितनी है आपकी सैलरी- यहां है जवाब

90 घंटे काम करने की सलाह देने वाले L&T के चेयरमैन Subrahmanyan चौतरफा घेर लिया। सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछा कि आपकी सैलरी कितनी है?

Follow : Google News Icon  
L&T Chairman S N Subrahmanyan received a total of Rs 51 crore in the financial year 2023-24
L&T चेयरमैन की सैलरी कितनी है? | Image: LinkedIn

देश में इन दिनों वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है। खास तौर पर लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन के 90 घंटे काम करने वाले बयान के बाद तो बड़ा बवंडर खड़ा हो गया है। हालांकि, जब L&T चेयरमैन की चौतरफा कड़ी आलोचना हुई, तो कंपनी ने अपनी सफाई भी पेश कर दी।

ये पहली दफा नहीं है, जब करोड़ों की कंपनी चलाने वाले किसी मालिक ने वर्किंग ऑवर को लेकर इस तरह का बयान दिया है। इससे पहले इंफोसिस के मालिक नारायण मूर्ति ने भी कुछ इस तरह की बयानबाजी की थी। वहीं एल एंड टी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन के इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछ दिया कि आपकी सैलरी कितनी है?

बता दें, एल एंड टी के जिस चेयरमैन ने 90 घंटे काम करने वाली टिप्पणी की है, उनकी सैलरी 51 करोड़ है। वहीं अगर इनके कंपनी के कर्मचारियों से इनके सैलरी की तुलना में ये 534 गुना ज्यादा है।

लोगों ने लगाई एसएन सुब्रम्णयन की क्लास

लोगों ने एसएन सुब्रम्णयन की सोशल मीडिया पर क्लास लगाते हुए, उन्हें सैलरी की भी याद दिला दी। लोगों ने कहा कि आपकी सैलरी कितनी है और आपके कंपनी के कर्मचारी की सैलरी कितनी है ये भी देखिए।

Advertisement

एक मीडिया हाउस को दिए गए बयान में लार्सन एंड टुब्रो ने कहा है, "एलएंडटी में, राष्ट्र निर्माण हमारे जनादेश का मूल है। आठ दशकों से अधिक समय से, हम भारत के बुनियादी ढांचे, उद्योगों और तकनीकी क्षमताओं को आकार दे रहे हैं। हमारा मानना ​​है कि यह भारत का दशक है, प्रगति को आगे बढ़ाने और विकसित राष्ट्र बनने के हमारे साझा दृष्टिकोण को साकार करने के लिए सामूहिक समर्पण और प्रयास की मांग करने वाला समय है।"

सुब्रमण्यन के बयान पर कंपनी की सफाई

कंपनी ने सफाई देते हुए कहा कि एसएन सुब्रमण्यन ने जो टिप्पणी की, वो इस तथ्य पर जोर देने का एक प्रयास था कि ‘असाधारण परिणामों के लिए असाधारण प्रयास की आवश्यकता होती है’ और साथ ही कंपनी ने एक ऐसी संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को भी दोहराया जो ‘जुनून, उद्देश्य और प्रदर्शन’ से प्रेरित होती है।

Advertisement

सुब्रमण्यन के किस बयान पर मचा घमासान?

L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन ने हाल ही में रेडिट पर प्रसारित एक वीडियो में सुझाव दिया कि कर्मचारियों को उत्पादकता बढ़ाने और प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए सप्ताह में 90 घंटे और रविवार को भी काम करना चाहिए। सुब्रमण्यन की इस टिप्पणी की सोशल मीडिया पर व्यापक आलोचना हुई।

वायरल वीडियो में सुब्रमण्यन ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे खेद है कि मैं रविवार को आपसे काम नहीं करवा पाता। अगर मैं आपसे रविवार को काम करवा पाऊं, तो मैं खुश हो जाऊंगा क्योंकि मैं भी रविवार को काम करता हूं।" उन्होंने एक विवादास्पद टिप्पणी के साथ वर्क लाइफ बैलेंस के विचार को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, "आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं? पत्नियां अपने पतियों को कितनी देर तक घूर सकती हैं? कार्यालय जाओ और काम करना शुरू करो!"

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पहुंच CM योगी ने PM मोदी से की मुलाकात, प्रयागराज महाकुंभ में आने का दिया न्योता, कहा- आपके मार्गदर्शन में...

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 10 January 2025 at 22:00 IST