sb.scorecardresearch

Published 09:52 IST, October 5th 2024

Kupwara Encounter: सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में 2 आतंकियों को मार गिराया, हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। कुपवाड़ा के गुगलधर इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Two terrorists were killed by security forces in Kupwara operation
सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में 2 आतंकियों को मार गिराया | Image: PTI/File

Kupwara Operation: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। कुपवाड़ा के गुगलधर इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। यहां अब तक दो आतंकवादी मारे जा चुके हैं, जिनके पास से सुरक्षाबलों को भारी हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।

सेना ने शनिवार सुबह कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 'ऑपरेशन गुगलधर' के तहत सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना ने एक बयान में कहा, 'चल रहे ऑपरेशन गुगलधर में युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए हैं। इलाके की तलाशी चल रही है और अभियान जारी है।' सेना ने आगे कहा कि सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकवादियों को चुनौती दी, जिसके बाद गोलीबारी हुई।

घुसपैठ की सूचना के बाद सेना ने शुरू किया था ऑपरेशन

सेना ने कहा, '4 अक्टूबर 2024 को घुसपैठ के प्रयास के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुगलधर, कुपवाड़ा में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी, जिसके बाद आतंकवादियों के साथ गोलीबारी हुई। सतर्क सैनिकों ने प्रभावी गोलीबारी की।'

सेना ने पहले कहा कि सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। ऑपरेशन का नेतृत्व जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम कर रही है। इसके पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना के दो जवान घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें: अमेठी में शिक्षक सहित चार लोगों की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

Updated 10:43 IST, October 5th 2024