अपडेटेड 24 March 2025 at 17:39 IST
घटना के पीछे मास्टरमाइंड कौन? शिंदे पर तंज कर बुरे फंसे Kunal Kamra; खंगाली जाएगी कॉल डिटेल, एक्शन की हो रही पूरी तैयारी!
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के सभी सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) की जांच की जाएगी।
- भारत
- 3 min read

Kunal Kamra : स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर बिना नाम लिए विवादित टिप्पणी करने के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। अब यह मुद्दा महाराष्ट्र विधान परिषद तक पहुंच गया है। मामले पर विधान परिषद में गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के सभी सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) की जांच की जाएगी।
गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि कुणाल कामरा के सीडीआर के साथ-साथ बैंक अकाउंट डिटेल की भी जांच की जाएगी। जांच से पता चलेगा कि एकनाथ शिंदे के बारे में आपत्तिजनक स्टैंड-अप कॉमेडी के पीछे कौन है और इस काम के पीछे मास्टरमाइंड कौन है।
CM फडणवीस ने की माफी की मांग
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "स्टैंडअप कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन वह जो चाहे बोल नहीं सकते। महाराष्ट्र की जनता ने तय कर लिया है कि गद्दार कौन है। कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि कॉमेडी करने का अधिकार है, लेकिन अगर यह जानबूझकर हमारे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है, तो यह ठीक नहीं है।
Advertisement
फडणवीस ने कहा कि कुणाल कामरा ने राहुल गांधी द्वारा दिखाई गई वही लाल संविधान की किताब पोस्ट की है। दोनों ने संविधान नहीं पढ़ा है। संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी देता है, लेकिन इसकी सीमाएं हैं। लोगों ने 2024 के विधानसभा चुनावों में हमें वोट दिया और समर्थन दिया। जो देशद्रोही थे, उन्हें लोगों ने घर भेज दिया। लोगों ने बालासाहेब ठाकरे के जनादेश और विचारधारा का अपमान करने वालों को उनकी जगह दिखा दी।
कुणाल कामरा पर क्या बोले आदित्य ठाकरे?
Advertisement
शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कुणाल कामरा के बचाव में बयान दिया है, उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा ने किसी का नाम नहीं लिया। क्या एकनाथ शिंदे चोर और गद्दार हैं, जो उनको मिर्ची लगी। क्या मुख्यमंत्री गुंडागर्दी बंद करेंगे? पूरा देश, पूरी दुनिया जानती है कि देशद्रोही और चोर कौन है।
क्या कहा था कुणाल कामरा ने...?
बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने 23 मार्च को एक्स अकाउंट पर अपने शो से एक वीडियो शेयर किया। इसमें वो महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी घटनाओं का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। वह एक कविता के जरिए तंस कसते हैं और इस दौरान एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ तक कह देते हैं। उन्होंने कहा- “मेरी नजर से तुम देखो तो गद्दार नजर वो आए। हाय!” उनके इसी बयान पर विवाद हो रहा है।
मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार (25 मार्च) को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वहीं, पुलिस ने मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट स्टूडियो’ में तोड़फोड़ करने को लेकर शिवसेना के करीब 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 24 March 2025 at 17:39 IST