Published 07:41 IST, November 28th 2024
सेना में कुकी और मेइती, एक ही इकाई में सद्भाव के साथ काम करते हैं : जनरल द्विवेदी
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को कहा कि सेना एक ऐसी इकाई है जो लोगों को एक साथ लाती है और देश के विभिन्न समुदायों को एकजुट करती है।
Advertisement
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को कहा कि सेना एक ऐसी इकाई है जो लोगों को एक साथ लाती है और देश के विभिन्न समुदायों को एकजुट करती है। जनरल द्विवेदी ने बताया कि मणिपुर के कुकी और मेइती समुदाय के सदस्य एक ही इकाई में बहुत सद्भाव के साथ काम करते हैं। गौरतलब है कि मणिपुर में पिछले वर्ष से ही मेइती और कुकी समुदायों के बीच जातीय संघर्ष चल रहा है।
जनरल बीसी जोशी स्मारक व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत 'भारत की विकास गाथा को सुरक्षित रखने में भारतीय सेना की भूमिका और योगदान' विषय पर व्याख्यान देते हुए जनरल द्विवेदी ने अग्निवीरों के बारे में बात की और कहा कि ये युवा अनुशासन और ज्ञान से आकार लेते हैं। जनरल द्विवेदी ने कहा कि सेना एक गैर-राजनीतिक बल है जो पूरे देश से अपनी मानव पूंजी को आकर्षित करती है।
Updated 07:41 IST, November 28th 2024