अपडेटेड 4 November 2024 at 16:19 IST
'बेटा सामने आ, चूहे-बिल्ली का खेल...' क्षत्रिय करणी सेना की पद्मिनीबा ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चुनौती
क्षत्रिय समाज की नेता पद्मिनीबा वाला ने गुजरात के जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि मुझे चूहे-बिल्ली का खेल पसंद नहीं।
- भारत
- 2 min read

Padminiba Vala Challenge Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई, एक ऐसा नाम जो अब सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि पूरे देश में गूंज रहा है। गुजरात के साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर ने डर का ऐसा खौफ बनाया है कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से लेकर पूर्णिया में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की रातों की नींद उड़ी हुई है। हाल ही में मुंबई में बीच सड़क एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और इस मर्डर की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।
लॉरेंस बिश्नोई भले ही दहशत का माहौल फैलाने की कोशिश कर रहा हो, लेकिन इस बीच क्षत्रिय समाज की नेता पद्मिनीबा वाला ने गुजरात के जेल में बंद गैंगस्टर को खुली चुनौती दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर यहां तक कह दिया कि चूहे-बिल्ली का खेल मुझे पसंद नहीं है।
लॉरेंस बिश्नोई को पद्मिनीबा वाला की खुली चुनौती
गुजरात में पूर्व केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला के खिलाफ हुए क्षत्रिय आंदोलन के दौरान सुर्खियों में आने वाली पद्मिनीबा वाला ने लॉरेंस बिश्नोई को ललकारा है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, ''सुन लॉरेंस बेटा अब सामने आ, मुझे चूहे-बिल्ली का खेल पसंद नहीं है। जो छुपकर पीछे से वार करता है वो गद्दार कहलाता है।
क्षत्रिय करणी सेना की नेता पद्मिनीबा वाला ने वीडियो जारी कर कहा कि हमारे अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई के बारे में जो घोषणा की है, हम उसका समर्थन करते हैं। वो जहां भी बुलाएंगे हम बड़ी संख्या में पहुंचेंगी। और लॉरेंस बेटा, तू सामने आ... ये चूहे-बिल्ली का खेल मुझे पसंद नहीं है। सामने आ फिर बताते हैं हम क्या हैं।
Advertisement
बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक डॉ. राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि लॉरेंस का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 11 रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके बाद ये खबर आई कि राज शेखावत को इस घोषणा के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी दी है। अब क्षत्रिय करणी सेना की नेता पद्मिनीबा वाला ने अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद कैदी लॉरेंस बिश्नोई को वीडियो के जरिए खुली चुनौती दी है।
इसे भी पढ़ें: रोहित-कोहली ने घर पर खेला आखिरी टेस्ट! ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इन 4 खिलाड़ियों पर होगा अंतिम फैसला
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 November 2024 at 13:40 IST