अपडेटेड 4 May 2025 at 13:39 IST
कोचिंग हब कोटा बना 'सुसाइड फैक्ट्री'! NEET एग्जाम से कुछ घंटे पहले छात्रा ने की खुदकुशी; जिंदा होती तो आज देती परीक्षा
कोचिंग हब कोटा सुसाइड के एक मामले से फिर कांप गया है। यहां नीट परीक्षा से एक दिन पहले छात्रा ने खुदकुशी कर ली।
- भारत
- 2 min read

Kota Suicide: कोचिंग हब कोटा सुसाइड के एक मामले से फिर कांप गया है। यहां नीट परीक्षा से एक दिन पहले छात्रा ने खुदकुशी कर ली। उसने अपने कमरे में बनी लोहे की ग्रिड में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। वह आज होने वाले NEET एग्जाम में बैठने वाली थी। घटना कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र की पार्श्वनाथपुरम कॉलोनी की है। जब यह हादसा हुआ, उस वक्त छात्रा परिवार घर पर ही मौजूद था।
छात्रा का ताल्लुक मध्य प्रदेश से है। वह अपने परिवार के साथ कोटा शहर में ही रहती थी। फिलहाल, खुदकुशी की वजह पूरी तरह से साफ नहीं हुई है। शव के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। अब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि छात्रा का परिवार मूल रूप से मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले का रहने वाला है और कोटा में रहकर बेटी की प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को तुरंत एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस साल अभी तक 15 स्टूडेंट्स ने की खुदकुशी
थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक नाबालिग छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए अभी रात को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। सुबह पुलिस छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवाएगी। सरकार, प्रशासन और कोटा शहर वासियों को चिंतित करने वाली बात है कि साल 2025 में अब तक कोटा शहर में 15 स्टूडेंट्स जो इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करते हुए मौत को गले लगा गए।
इसे भी पढ़ें- गला दबाया, थप्पड़ मारा...सीमा हैदर पर गुजरात से आए तेजस ने किया जानलेवा हमला,बोला- काला जादू था, खिंचा चला आया; सचिन कहां था?
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 4 May 2025 at 10:49 IST