अपडेटेड 20 March 2024 at 13:45 IST
Kolkata: आज दिनहाटा का दौरा करेंगे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस
West Bengal: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस बुधवार को दिनहाटा का दौरा करेंगे।

West Bengal: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस बुधवार को कूचबिहार जिले के दिनहाटा का दौरा करेंगे। दिनहाटा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों के बीच कल झड़प हुई थी। बोस बुधवार को दोपहर में बागडोगरा के लिए उड़ान भरेंगे और फिर दिनहाटा जाएंगे।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों के बीच झड़प की घटना तब हुई जब दिनहाटा में मंगलवारकी शाम को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक द्वारा संबोधित एक जनसभा संपन्न हुई और कुछ मीटर की दूरी पर टीएमसी नेता और राज्य मंत्री उदयन गुहा के नेतृत्व में एक रैली शुरु होने वाली थी।
प्रमाणिक ने दावा किया कि जब उनका काफिला इलाके से गुजर रहा था, तभी टीएमसी की रैली वाली जगह से पथराव किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर बंगाल विकास मंत्री गुहा की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटा गया और पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।
गुहा ने आरोपों को 'निराधार' बताते हुए खारिज कर दिया और दावा किया कि भाजपा समर्थकों ने टीएमसी के रैली स्थल पर पथराव किया। राजभवन ने एक बयान में कहा कि राज्यपाल ने घटना को लेकर राज्य पुलिस प्रमुख से रिपोर्ट मांगी है।
Advertisement
इस बीच, गुहा ने 12 घंटे के दिनहाटा बंद का आह्वान किया, जिससे क्षेत्र में सामान्य जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ। टीएमसी के राज्य नेतृत्व ने कहा कि बंद का आह्वान गुहा का व्यक्तिगत निर्णय है और यह पार्टी द्वारा समर्थित नहीं है। भाजपा के कूच बिहार जिला नेतृत्व ने दोपहर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के घेराव का आह्वान किया है।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 20 March 2024 at 13:33 IST