sb.scorecardresearch

Published 10:33 IST, September 6th 2024

Breaking: कोलकाता रेप कांड को लेकर बड़ी खबर, अभया और आरोपी संजय रॉय का DNA हुआ मैच

कोलकाता रेप कांड पर सूत्रों ने जानकारी दी है कि मृतक महिला डॉक्टर और आरोपी संजय रॉय का डीएनए मैच हो गया है। CFSL एक्सपर्ट्स ने DNA की अलग अलग प्रोफाइलिंग की।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Kolkata Doctor rape and murder case accused Sanjay Roy
कोलकाता की मृतक डॉक्टर और आरोपी संजय रॉय का डीएनए मैच हुआ। | Image: File

Kolkata Doctor Rape Case: पश्चिम बंगाल कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर 'अभया' (काल्पनिक नाम) के साथ रेप और हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि मृतक महिला डॉक्टर और आरोपी संजय रॉय का डीएनए (DNA) मैच हो गया है। सूत्रों ने बताया है कि CFSL एक्सपर्ट्स ने DNA की अलग अलग प्रोफाइलिंग की। जब्त किए गए दूसरे एग्जबीट्स से भी DNA मैच किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, मृतक डॉक्टर के DNA और आरोपी के DNA टेस्ट की विस्तृत रिपोर्ट बनने में कुछ और समय लगेगा। एडवांस साईंटिफिक टेस्ट करने के बाद सीबीआई को डिटेल रिपोर्ट दी जाएगी। रिपोर्ट मिलने के बाद जांच एजेंसी सीबीआई आरोपी के दूसरे साईंटिफिक टेस्ट करवाने पर विचार कर सकती है।

वारदात में अकेला ही शामिल था संजय रॉय- सूत्र

मामले में सीबीआई जांच को लेकर भी सूत्रों ने बड़ी जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि वारदात का मुख्य आरोपी अबतक की तफ्तीश में सिर्फ संजय रॉय ही है। अब तक की तफ्तीश में रेप और हत्या में केवल संजय रॉय ही शामिल था। उसके अलावा कोई और शख्स नहीं थी। सीबीआई के पास संजय रॉय के खिलाफ काफी सबूत हैं। DNA रिपोर्ट सीबीआई के पास पहले ही आ चुकी है, जिसको फाइनल ओपिनियन के लिए एम्स भेजा गया था, जहां एम्स के एक डॉक्टरों का पैनल ने DNA रिपोर्ट का बारीकी से अध्ययन किया और ये फाइनल रिपोर्ट जल्द वापस सीबीआई को भेजी जाएगी।

सूत्रों का दावा है कि एम्स की DNA पर फाइनल ओपीनियन के बाद जल्द सीबीआई इस मामले में जांच को निष्कर्ष पर पहुंचेगी। सीबीआई इस मामले में करीब 100 से ज्यादा लोगों के बयान भी अब तक दर्ज कर चुकी है। 10 से ज्यादा लोगो के पॉलीग्राफ टेस्ट सीबीआई की SOP का हिस्सा थी, ताकि चार्जशीट में वारदात का कोई सिरा अधूरा ना रह जाए और जांच में कोई भी बारीक से बीरीक शक को भी सीबीआई पुख्ता करना चाहती थी, इसलिए 10 से ज्यादा लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट सीबीआई ने करवाए।

यह भी पढ़ें: 'हम कैसे बता सकते हैं कैसे जांच करें',सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की संदीप घोष की अर्जी
 

Updated 11:49 IST, September 6th 2024