अपडेटेड 23 August 2024 at 15:58 IST
अधीर रंजन की कपिल सिब्बल को सलाह- ममता को डिफेंड ना करें, BJP बोली- कोलकाता रेपकांड पर INDI में फूट
कोलकाता रेप कांड पर सुप्रीम कोर्ट में ममता सरकार की पैरवी करने पर कपिल सिब्बल भी बीजेपी और कांग्रेस के सवालों के कटघरे में खड़े हो गए।
- भारत
- 3 min read

कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य रेप और हत्या की घटना के विरोध में पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन जारी है। वहीं, कोलकाता रेपकांड पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है। घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने पिछले दिनों की सुनवाई में राज्य सरकार को जमकर लताड़ लगाई है। इस घटना की पैरवी बंगाल सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल कर रहे हैं। अब इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी कपिल सिब्बल पर सवाल उठा रही है।
कोलकाता रेप कांड की घटना के बाद ममता सरकार बीजेपी और कांग्रेस दोनों के निशाने पर है। अब सुप्रीम कोर्ट में ममता सरकार की पैरवी करने पर कपिल सिब्बल भी बीजेपी और कांग्रेस के सवालों के कटघरे में खड़े हो गए। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी कपिल सिब्बल से अपील है कि वो इस मामले में कोर्ट में बंगाल सरकार की ओर से केस न लड़े और अपना नाम पीछे कर लें।
अधीर रंजन ने कपिल सिब्बल को दी ये सलाह
अधीर रंजन ने कहा, कपिल सिब्बल एक बड़े वकील हैं, उनको इस केस से अपना नाम पीछे ले लेना चाहिए, ये मेरी गुजारिश है। सिब्बल जी को बंगाल की आम जनता के गुस्से को देखते हुए पीछे हट जाना चाहिए। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अधीर रंजन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे साफ होता है कि INDI में फूट आ गई है।
शहजाद पूनावाला का राहुल पर तंज
शहजाद पूनावाला ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है। उन्होंने तो कपिल सिब्बल को सही सलाह दे दी, पर क्या कांग्रेस पार्टी अधीर रंजन के स्टेंट पर साथ देगी। कांग्रेस पार्टी आज तक ममता का इस्तीफा मांगने से कतरा है। जो राहुल गांधी दूसरे राज्यों में ऐसी घटनाओं पर सामने आकर बयानबाजी करते है। कोलकाता कांड पर चुप्पी क्यों साध रखे हैं? कोर्ट ने भी ममता के फटकार लगाया है। बंगाल पुलिस सवालों के घेरे में हैं। मगर राहुल गांधी की ओर एस ममता बनर्जी को लेकर कोई बयान नहीं आया है।
Advertisement
SC ने बंगाल सरकार को लगाई फटकार
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ममता सरकार के खिलाफ खड़ी है, मगर दिल्ली में कांग्रेस के नेता ममता के खिलाफ बोलने से कतरा रहे हैं। इससे यह सवाल उठता है कि क्या INDI गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं हैं। इनकी गठबंधन में दरार आ गई है। हमने यह भी देखा है कि कैसे बंगाल सरकार के वकील कपिल सिब्बल कोर्ट में हंस रहे थे और वकीलों और जजों को उन्हें समझाना पड़ा कि यह हंसने वाली बात नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने एफआईआर में देरी के लिए ममता बनर्जी सरकार को फटकार लगाई। उसने कहा कि 30 साल में उसे ऐसी विसंगतियां कभी देखने को नहीं मिलीं। मगर कांग्रेस ममता के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।
यह भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर केस: आरोपी संजय रॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, लोगों ने की फांसी देने की मांग
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 23 August 2024 at 15:58 IST