sb.scorecardresearch

Published 08:57 IST, September 12th 2024

BREAKING: संदीप घोष पर ED ने फिर कसा शिकंजा, घर पर सुबह-सुबह फिर रेड, करप्शन केस से जुड़ा मामला

ईडी की एक टीम कोलकाता के चिनार पार्क स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर छापेमारी की।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Kolkata Rape Murder Case
कोलकाता रेप-मर्डर केस | Image: PTI

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। अस्पताल में करप्शन कांड को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर संदीप पर शिकंजा कसा है। गुरुवार को ईडी की टीम भ्रष्टाचार मामले में संदीप घोष के घर, उनके करीबियों के ठिकाने समेत कोलकाता में कई जगहों पर छापेमारी की है।

ईडी की एक टीम कोलकाता के चिनार पार्क स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के आवास पर पहुंची। ED की एक टीम ने गुरुवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में कोलकाता में कई जगहों पर छापेमारी की है।

संदीप घोष के घर पर ED रेड

एक अधिकारी ने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने कोलकाता के ताला इलाके में चंदन लोहया के फ्लैट और कालिंदी स्थित कार्यालय में भी छापे मारे। ED के अधिकारी लोहया और उनकी पत्नी से पूछताछ की। घोष ने टेंडर देने में उनकी मदद की थी। ईडी की टीम संदीप घोष के घर के साथ-साथ पिता सत्य प्रकाश घोष के घर की भी घर तलाशी लेने पहुंची।

संदीप के करीबियों से पूछताछ

ईडी ने संदीप के कई करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी। करप्शन केस में ईडी की यह दूसरी बड़ी रेड है। पिछली छापेमारी में ईडी ने काफी दस्तावेद बरामद किए थे। उन दस्तावेजों के आधार पर ही अब इन लोगों के ठिकाना पर ये रेड्स जारी है।

पहले हुआ था आलीशान फॉर्म हाउस का खुलासा

ईडी के पहली छापेमारी के दौरान संदीप घोष के एक आलीशान फॉर्म हाउस के बारे में पता चला था। इस लग्जरी फार्म हाउस की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। ED ने अपने साथ संदीप घोष के करीबी प्रसुन चटर्जी को लेकर यहां रेड मारी है। संदीप घोष का ये फॉर्म हाउस दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में है। इसमें घुमने फिरने के लिए एक बड़ा गार्डन और ऐशो आराम की सब सुख सुविधाएं हैं। बंगले का नाम ‘संगीत संदीप विला’ है। इसमें एक भव्य बंगला कई बीघे जमीन के बीचो बीच बना है। 

 ईडी के साथ CBI भी कर रही है जांच

ईडी की एक अन्य टीम आरजी कर अस्पताल को उपकरण की आपूर्ति करने वाले संस्थान के कार्यालय में भी दस्तावेजों की जांच कर रही है। सरकारी अस्पताल और संस्थान के बीच कुछ संदिग्ध लेन-देन है। बता दें कि  ईडी के साथ CBI भी सरकारी अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है। सीबीआई ने इस मामले में घोष और उनके तीन साथियों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें: स्टार खिलाड़ी का अश्लील VIDEO वायरल, महिला के साथ किया कुछ ऐसा, मचा बवाल!

Updated 11:37 IST, September 12th 2024