sb.scorecardresearch

Published 18:52 IST, August 24th 2024

Kolkata Doctor Rape: रेपकांड का आरोपी संजय रॉय बाइक पर पुलिस लिखकर जमाता था धौंस, मोटरसाइकिल जब्त

कोलकाता रेपकांड मामले में आरोपी संजय रॉय की बाइक सीबीआई ने जब्त कर ली है। बाइक पर पुलिस लिखकर लोगों पर धौंस जमाया करता था।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Sanjay Roy  Kolkata Doctor Rape murder Case
रेप वाली रात ऐसा था संजय रॉय का हुलिया, सामने आई पहली फोटो | Image: Republic

कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में डॉ अभया के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में आरोपी संजय रॉय की बाइक सीबीआई ने जब्त कर ली है। आरोपी की बाइक को लेकर सीबीआई अपने दफ्तर पहुंची है। वारदात वाले दिन भी आरोपी इसी बाइक से अस्पताल पहुंचा था।

घटना के बाद भी संजय इसी बाइक से वापस भी गया है। ध्यान देने वाली बात ये है कि आरोपी के बाइक पर केपी यानि कोलकाता पुलिस लिखा हुआ है। कहा जा रहा है कि संजय खुद को पुलिसवाला बताकर लोगों पर धौंस जमाया करता था। दूसरी ओर कहा ये जा रहा है कि आरोपी जज के सामने फूट-फूट कर रोने लगा और अपनी बेगुनाही की दुहाई दे रहा था।

जज के सामने फूट-फूट कर रोया संजय!

कोलकाता रेप और हत्या मामले की चल रही जांच के बीच मुख्य आरोपी संजय रॉय कथित तौर पर एक जज के सामने रोने लगा और अपनी बेगुनाही की दुहाई देने लगा। CBI ने संजय रॉय को कोलकाता के कोर्ट में पेश किया गया, जहां केंद्रीय जांच एजेंसी ने उस पर और अन्य संदिग्धों पर पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मांगी थी।

कोर्ट ने पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की अनुमती दे दी। बता दें कि पॉलीग्राफ टेस्ट केवल अदालत और संदिग्ध दोनों की सहमति से ही किया जा सकता है।

पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए कैसे माना संजय रॉय?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जज ने जब संजय रॉय से पूछा कि वह पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए क्यों राजी हुआ तो वह भावुक हो गया। एक प्रमुख दैनिक के हवाले से रॉय ने अदालत से कहा, "मैंने कोई अपराध नहीं किया है। मुझे फंसाया जा रहा है। शायद यह टेस्ट यह साबित कर देगा।" उसने बताया कि उसने टेस्ट के लिए सहमति दी क्योंकि उसे विश्वास था कि यह उसकी बेगुनाही साबित करेगा। इसके बाद कोर्ट ने संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत दे दी और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

इसके अलावा, अदालत ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के साथ-साथ मामले से जुड़े पांच अन्य लोगों के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट को मंजूरी दे दी। इन लोगों में वे चार डॉक्टर भी शामिल हैं जिन्होंने घटना की रात रॉय के साथ मृत डॉक्टर के साथ खाना खाया था।

इसे भी पढ़ें: Kolkata Doctor Rape-Murder Case: पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर CBI ने कसा शिकंजा, दर्ज हुई FIR

Updated 18:52 IST, August 24th 2024